Gwalior Railway Crime News: वरुण शर्मा.ग्वालियऱ। ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर जीआरपी थाना, चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने पर यहां जवाब मिलता है आवेदन दे दो, वरना कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे। पहले आपको वैरीफाई करना होगा, चोरी हुई है या सामान गुम हुआ है। रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में आटो प्रीपेड बूथ बंद है। बाहर से आने वाले यात्रियों के लिए यह अहम सुविधा फिलहाल नदारद है। यात्री परेशान होते दिखे और आटो चालक मनमाना किराया वसूल रहे थे। आरपीएफ थाने ने जिम्मेदारी न होते हुए भी मामले की डिटेल नोट की। स्टेशन पर रेलवे चाइल्डलाइन बूथ पूरी तरह मुस्तैद मिला। रेलवे पार्सल रूम में मावा और पनीर की बुकिंग बिना दस्तावेज लिए स्टाफ नहीं ले रहा। सरकार की सुविधा जनजन तक पहुंचे, इसी का नाम सुशासन है। दरअसल19 से 25 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह के तहत शहर की कुछ सेवाओं-सुविधाओं का स्कैन नईदुनिया ने किया।
पांच स्थानों पर पहुंचकर टीम ने जानी सेवा और सुविधाओं की स्थिति, यह आया सामने, आप भी पढ़िए..
1. जीआरपी थाना: रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में नईदुनिया टीम पहुंची ।यहां पहले सीसीटीवी कक्ष में बैठे स्टाफ से कहा कि रविवार शाम हमारे मित्र का पर्स चोरी हो गया या गिर गया। स्टाफ से एफआइआर दर्ज कराने की कहा तो बोला कि आवेदन दे दो वरना कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे। एफआइआर कराने के लिए साबित करना होगा कि पर्स व व्यक्ति की मौजूदगी थी, स्टेशन पर क्यों आए थे। अंतत: एफआइआर की टाल आवेदन पर जोर दिया।
2. आटो प्रीपेड बूथ सेवा: रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित आटो प्रीपेड बूथ इसलिए ही बनाया गया था कि ट्रेन से स्टेशन उतर यात्री आटो चालकों की ठगी का शिकार न हों, यहां उन्हें आटो प्रीपेड बूथ पर निर्धारित किराया सूची व किमी के आधार पर आवागमन करने को मिले,सोमवार को दोपहर टीम को बूथ पर ताला लगा मिला और यात्री यहां भटक रहे थे।
3. रेलवे चाइल्डलाइन सेवा: रेलवे चाइल्ड लाइन सेवा का बूथ रेलवे स्टेशन पर है। यहां टीम ने कहा कि बच्चे की मिसिंग की जानकारी देना है तो तत्काल यहां मौजूद महिला व पुरूष ने पूरी जानकारी उपलब्ध कराई और सूचना लेने के लिए तत्पर दिखे। स्थिति व्यवस्थित नजर आई।
4. रेलवे पार्सल सेवा: आमतौर पर मावा व पनीर की बिना दस्तावेज के बुकिंग के लिए बदनाम पार्सल सेवा के स्टाफ से टीम ने पूछा कि बिना दस्तावेजों के मावा या पनीर भोपाल भेजना है,यहां स्टाफ से स्पष्ट मना किया और कागजों के साथ आने की कहकर लौटा दिया।
5. आरपीएफ थाना: आरपीएफ थाने में पर्स चोरी का घटनाक्रम बताया तो स्टाफ ने तसल्ली से बताया कि यह अधिकार जीआरपी को है, इसके बाद भी अपनी ओर से पूरी डिटेल नोट की और कहा कि कोई जानकारी मिलेगी तो फोन करेंगे।
जीआरपी थाने में हम गुम मामलों में भी एफआइआर करते हैं,यह जो भी स्टाफ होगा इसने गलत जानकारी दी,हो सकता है। हम दिखवाएंगे। पार्सल स्टाफ को भी सख्त निर्देश हैं कि बिना दस्तावेजों के कोई सामान बुक नहीं होगा।
शुभा श्रीवास्तव डीएसपी, रेल
सर्कुलेटिंग एरिया में आटो प्रीपेड बूथ बंद पड़ा है,यह सही है। रेलवे से भी दो बार पत्र आ चुका है, बूथ चालू करने के लिए वे तैयार हैं। यहां स्टाफ की कमी अधीनस्थों ने बताई थीं,हम कल ही इसे दिखवाते हैं और शुरू कराएंगे।
नरेश अन्नोटिया डीएसपी,ट्रैफिक