Gwalior Railway Crime News: ट्रेन पर पथराव करने वालों को आरपीएफ ने पकड़े
ट्रेनों पर पथराव करने वाले युवकों को आरपीएफ ने गश्त के दौरान सिथौली से बीती रात पकड़ा है।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Fri, 15 Oct 2021 05:28:19 PM (IST)
Updated Date: Fri, 15 Oct 2021 05:28:19 PM (IST)

Gwalior Railway Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रेनों पर पथराव करने वाले युवकों को आरपीएफ ने गश्त के दौरान सिथौली से बीती रात पकड़ा है। आरपीएफ थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि ट्रेनों पर पथराव की लगातार आ रही शिकायतों के बाद बीती रात वह आरक्षक सकील खान, वरूण कुमार के साथ गस्त करते हुए जब सिथौली पहुंचे तो वहा पर दो युवक ट्रेन पर पथराव करते हुए दिखाई दिए। युवकों ने जैसे ही आरपीएफ को देखा तो दौड लगा दी लेकिन पहले से ही अलर्ट आरपीएफ ने दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपने नाम देवेन्द्र सिंह गुर्जर निवासी हस्तिनापुर तथा रामेन्द्र गुर्जर निवासी बेहटाया है।
ट्रेन में व्यवसायी दंपति का पर्स पार
झेलम एक्सप्रेस में सफर कर रहे व्यवसायी दंपति का पर्स अज्ञात चोर पार कर ले गया। घटना आगरा से ग्वालियर के बीच झेलम एक्सप्रेस के कोच क्रमांक एस 5 की है। है। दंपति की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है। दिल्ली निवासी मनमोहन सिंह व्यवसायी है और वह अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से मनमाड जा रहे थे। एस-5 की क्रमांक 15 और 16 पर रिजर्वेशन था। अभी ट्रेन आगरा से निकली ही थी कि तभी मनमोहन को झपको लगी और मुरैना स्टेशन पहुंचने पर जब उन्होंने चाय ली तो पता चला कि उनका पर्स अज्ञात चोर पार कर ले गया है। इसका पता चलते ही उन्होंने शोर मचाया और मामले की शिकायत आरपीएफ से की। आरपीएफ ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।