Gwalior Railway Crime News: केरला एक्सप्रेस में वेंडरों में हुई हाथापाई, तीन पकड़े
नई दिल्ली से चलकर तिरुंतपुरम जाने वाली 0262 6केरला एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में बीती रात वेंडरों में आपस में विवाद हो गया।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Fri, 17 Sep 2021 06:42:53 PM (IST)
Updated Date: Fri, 17 Sep 2021 06:42:53 PM (IST)

Gwalior Railway Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। नई दिल्ली से चलकर तिरुंतपुरम जाने वाली 0262 6केरला एक्सप्रेस के पेंट्रीकार में बीती रात वेंडरों में आपस में विवाद हो गया। विवाद बढ़ते ही उनमें जमकर लात-घूंसे चले। शोरगुल आवाज सुनकर पेंट्रीकार की अगली बोगी एस-7 गहरी नींद में सो रहे यात्रियों की नींद जा उड़ी यात्रियों की शिकायत पर आरपीएफ झांसी ने पेंट्रीकार की घेराबंदी कर तीन वेंडरों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी।
गुरुवार को रात 02626 करला एक्सप्रेस जब ग्वालियर से झांसी के बीच में तो पेंट्रीकार में काम को लेकर वेंडरों में विवाद हो गया। वेंडरों के बीच बात इतनी बढ़ी कि मारपीट होने लगी। शोरगुल व तेज आवाजें सुनकर एस 7 कोच के यात्री जाग गए और यात्री परेशान होने लगे। शोरगुल से परेशान होकर एस-7 में सवार किसी यात्री ने आरपीएफ कंट्रोल को मामले की जानकारी दी। कंट्रोल से सूचना मिलते ही ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचते ही पेंट्रीकार पर पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने कोच की घेराबंदी कर तीन वेंडरों को कोच से उतारकर थाने ले गए। जीआरपी पुलिस ने मुरैना के नगरा थाना क्षेत्र के सिलवाली निवासी लक्ष्मण सिंह व अजीत सिंह और आगरा निवासी अजय शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। जीआरपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों वेंडरों को अग्रिम कार्यवाही के लिए रात में ही आरपीएफ के सुपुर्दकर दिया गया है।