Gwalior Railway Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। पठानकोट एक्सप्रेस से दादर से ग्वालियर आ रहे यात्री का सीट पर रखा बैग स्लीपर कोच में पहुंचे शातिर चोर यात्री को गहरी नींद में सोता देख मौका पाकर चोरी कर ले गए। चोरी गए बैग में रखे पर्स में अठारह हजार रुपए की नगदी, दो एटीएम सहित अन्य कागजात रखे हुए थे। चोरों ने वारदात को अंजाम डबरा से ग्वालियर स्टेशन के बीच दिया। पीड़ित की शिकायत पर जीआरपी ग्वालियर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जीआरपी ग्वालियर से मिली जानकारी के अनुसार दादर निवासी सलाउद्दीन खान बीते रोज दादर-अमृतसर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-4 में ग्वालियर के लिए सवार हुए थे। सफर के दौरान सलाउद्दीन गहरी नींद में सो गए। इसी बीच ट्रेन के डबरा से निकलने के बाद कोच में पहुंचे शातिर चोर उन्हें गहरी नींद में सोता देख सीट पर रखा बैग चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है।
दोस्त के लिए रोकी ट्रेन, पहुंचा हवालात
वीरांगना लक्ष्मीबाई बांद्रा एक्सप्रेस में अपने दोस्त को छोड़ने आया युवक दोस्त को पानी की बोतल देने के लिए कोच में चढ़ गया। जब तक वह कोच से उतर पाता उससे पहले बांद्रा एक्सप्रेस ने रफ्तार पकड़ ली। ट्रेन को रफ्तार पकड़ता देख युवक ने चेन पुलिंग कर रोक दिया। झांसी एण्ड के पास कोच से उतर रहे युवक को मौके पर गश्त कर रहे आरपीएफ स्क्वाड ने रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हवालात पहुंचा दिया। चेन पुलिंग के कारण बांद्रा एक्सप्रेस सात मिनट की देरी से रवाना हुई। साथ ही दो अन्य ट्रेनों में चेन पुलिंग कर रोकने वाले दो मुसाफिरों के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई कर हवालात पहुंचा दिया। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर निवासी अरविंद सिंह परिहार बीती रात अपने दोस्त को बांद्रा एक्सप्रेस पर में बैठाने पहुंचा था। अरविन्द के दोस्त ने कोच में चढ़ने के बाद उससे पानी की बोतल प्लेटफार्म से खरीद कर देने को कहा। अरविन्द पानी की बोतल देने कोच में पहुंचा वैसे ही ट्रेन चल दी। ट्रेन को चलता देख अरविन्द ने वेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। चेन पुलिंग के बाद कोच से उतर रहे अरविन्द को झांसी एण्ड स्थित रेल ट्रैक पर गश्त कर रहे आरपीएफ स्क्वाड ने गिरफ्तार कर लिया। वही बीती रात गोवा व जीटी एक्स्प्रेस में सफर कर रहे दो मुसाफिरों ने अलग-अलग कारणों के चलते ट्रेन को रोक दिया। स्टेशन के आउटर पर कोच से उतर रहे दोनों यात्रियों को मौके पर मौजूद आरपीएफ जवानों ने रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर हवालात पहुंचा दिया।
मामले की जांच करने आरपीएफ आईजी वर्मा ग्वालियर आए
दो दिन पहले ग्वालियर से पैतालीस किलोमीटर दूर स्थित सिकरौदा हाल्ट पर मालगाड़ी के बैगन से शक्कर की बोरिया लूटने के मामले की जांच व घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के आईजी रविन्द्र वर्मा आज सुबह बुंदेलखण्ड एक्सप्रेस से प्रयागराज से ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर पहुंचे आईजी वर्मा की अगवानी रेलवे सुरक्षा आयुक्त आलोक पाण्डे व स्थानीय आरपीएफ रेल अधिकारियों ने की। स्थानीय रेल अधिकारियों से बातचीत करने व सुरक्षा संबंधी मामलों की जानकारी लेने के बाद आईजी वर्मा सड़क मार्ग से अधीनस्थ अधिकारियों के साथ घटना स्थल सिकरौदा के लिए रवाना हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सिकरौदा से लौटने के बाद आईजी वर्मो ग्वालियर आरपीएफ थाने का निरीक्षण व अपराधों की समीक्षा कर सकते हैं।