Gwalior Railway Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। चार मार्च को दांपत्य सूत्र बंधन में बंधने के लिए भुवनेश्वर से मंगेतर के साथ उत्कल एक्सप्रेस में सवार होकर ग्वालियर आ रही युवती का ट्रॉली बैग स्लीपर कोच में घुसे शातिर चोर चोरी कर ले गए। चोरी गए ट्राली बैग में नेहा व विशाल का बैग में सोने के आभूषण सहित अन्य दहेज का सामान रखा हुआ था। पीड़िता को शिकायत पर जीआरपी ग्वालियर ने अज्ञात चोरों के ने के खिलाफ शून्य पर मामला दर्ज कर लिया। चोरी गए सामान की कीमत पीड़िता ने डेढ़ लाख रुपए से अधिक होना बताई है।
जीआरपी ग्वालियर से मिली जानकारी के अनुसार उपनगर ग्वालियर के घासमण्डी में रहने वाले बंटी राय की बेटी नेहा राय भुवनेश्वर में कॉस्मेटिक सामान बनाने वाली कंपनी में ग्वालियर के डीडी नगर निवासी विशाल शाक्य के साथ जॉब करती है। उसकी व विशाल की शादी चार मार्च को ग्वालियर में होने के चलते दोनों ही बीते रोज भुवनेश्वर से ग्वालियर आने के लिए उत्कल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-2 की सीट नंबर 71 व 72 पर सफर कर रहे थे। भुवनेश्वर से ट्रेन चलने के बाद दोनों गहरी नींद में सो गए। नेहा की नींद कटक स्टेशन आने से पहले टूटी तो उनका सीट के नीचे रखा ट्रॉली बैग गायब था। ट्रॉली बैग गायब होने की सूचना तत्काल नेहा व विशाल ने कोच टीटी को दी। लेकिन उनकी एफआईआर रनिंग ट्रेन में नहीं लिखी गई। इसके बाद नेहा ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर उतरकर जीआरपी थाने गए और शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी ने जीरो पर मामला दर्ज कर लिया है और केस डायरी भुवनेश्वर भेज दी है। नेहा के मुताबिक बैग में दो तौला वजनी सोने की चेन, एक जोड़ी सोने को झुमकी, एक जोड़ी पायल सहित शादी में चढ़ाई जाने वाली साड़ियों के अलावा अन्य सामान था।
जीटी से डॉक्टर का मोबाइल चोरी
जीटी एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे डॉक्टर का चार्जिंग पर लगा मोबाइल बीती रात ट्रेन के झांसी स्टेशन पर कोच में पहुंचे चोर ने चोरी कर लिया। पीड़ित यात्री को मोबाइल चोरी होने का पता जीटी एक्सप्रेस के ग्वालियर पहुंचने पर लगा। पीड़ित यात्री की शिकायत पर जीआरपी ग्वालियर ने अज्ञात चोर के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर केस डायरी अग्रिम विवेचना के लिए झांसी भेज दी है। होशंगाबाद निवासी सैय्यद मोईन अख्तर पेशे से डॉक्टर है। बीती रात डाक्टर अख्तर भोपाल से ग्वालियर आने के लिए जीटी एक्सप्रेस के एसी कोच ए-1 में सवार हुए थे। सफर के दौरान ये गहरी नींद में सो गए। ट्रेन के झांसी स्टेशन पहुंचने से पहले कोच में पहुंचे चोर डॉक्टर अख्तर को गहरी नींद में सोता देख चार्जिंग पर लगा मोबाइल चोरी कर ले गए।