
Gwalior Railway Crime News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से साढ़े तीन किलो चांदी के आभूषण ले जा रहे एक युवक को आरपीएफ ने पकड़ लिया। युवक के पास इन आभूषणों का कोई पक्का बिल मौजूद नहीं था। इस कारण आरपीएफ ने उसे राज्य कर विभाग के सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए युवक का नाम अनुज रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी माधव पुरम मेरठ है। राज्य कर विभाग के अफसरों ने इस बिना बिल की चांदी पर 50 हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया है।
स्वास्थ्य केंद्रों पर 596 लोगों ने लगवाया टीका
कोरोना से बचाव के लिए मंगलवार को 596 लोगों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण की रफ्तार अब धीमी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अब स्वास्थ्य केंद्रों पर ही टीकाकरण रखा जा रहा है। जहां पहुंचकर लोग टीकाकरण करवा सकते हैं। किशोरों के लिए अभी अलग से टीकाकरण नहीं रखा जा रहा है। इन्हीं स्वास्थ्य केंद्रो पर किशोर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। गुरुवार को भी चुनिंदा स्थानों पर टीकाकरण रखा गया है।
ओपीडी से जा रहे डाक्टर का मरीजों से हुआ विवाद
जिला अस्पताल की ओपीडी में डाक्टर कम ही मौजूद रहते हैं। जिसको लेकर ओपीडी में पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी को लेकर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। मंगलवार की सुबह डा विनोद दांदौरिया की वीआइपी ड्यूटी लगाई गई थी। डा.दांदौरिया को इसकी जानकारी नहीं थी इसलिए वह ओपीडी में जा बैठे तभी उनको पता चला कि वीआइपी ड्यूटी में जाना है। इसलिए वह ओपीडी से उठकर चल दिए। वहां खड़े मरीजों ने डा.दांदौरिया से परामर्श देने का आग्रह किया, पर डा.दांदौरिया ने परामर्श देने से इनकार कर दिया। जिसको लेकर मरीज भड़क गए और मुंहबाद होने लगा। बताया गया कि कुछ मरीजों ने डाक्टर के साथ धक्का मुक्की भी कर दी।