Gwalior Railway fire News: रेलवे यार्ड में भड़की आग, 40 मिनट में पाया काबू
गुस्र्वार अलसुबह ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार स्थित रेल यार्ड के पास स्थित झाड़ियों में अचानक आग भड़क गई।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Thu, 15 Apr 2021 09:04:45 PM (IST)
Updated Date: Thu, 15 Apr 2021 09:04:45 PM (IST)

Gwalior Railway fire News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। गुस्र्वार अलसुबह ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार स्थित रेल यार्ड के पास स्थित झाड़ियों में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते आग की लपटें आसमान को छूने लगी। मौके पर पहुंचे स्थानीय रेल अधिकारियों व आरपीएफ की सूचना पर चार दमकल गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर पानी फायर कर चालीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हालांकि आगजनी से कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन रेल वार्ड में विद्युत सप्लाई के खंभों की वायरिंग आग की चपेट में आने से पूरी तरह से खराब हो गई जिसके कारण पूरे रेल यार्ड की विद्युत आपूर्ति बंद कर गई है। आगजनी का कारण स्थानीय रेल अधिकारी सुबह चली आंधी के कारण शार्ट सर्किट होना बता रहे हैं। गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे रेलवे स्टेशन के चार नंबर स्थित सर्कुलेटिंग एरिया में बने टिकट घर के पीछे रेल यार्ड के पास फैली झाड़ियों में आग भड़क गई। कुछ ही देर में झाड़ियों में लगी आग विकराल रूप धारण करना शुरु कर दिया। आग की लपटें उठती देख तत्काल आग लगने की सूचना मौके पर पहुंचे आरपीएफ व रेल अधिकारियों ने दमकल विभाग व कंट्रोल रूम को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहले आग बुझाने के लिए दो दमकल गाड़ी स्टेडियम स्थित दमकल स्टेशन से पहुंचाई गई, लेकिन आग पर काबू पाता नहीं देख दो और दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गई। दमकल कर्मियों ने चालीस मिनट की लंबी मेहनत व रेल यार्ड में विद्युत सप्लाई बंद करने के बाद आग पर काबू पा लिया।
कुछ ही दूरी पर खड़े थे ट्रेनों के रैक यदि आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो यह आग कुछ ही दूरी पर रेल यार्ड में खड़े खाली रेल कोचों के साथ ट्रेन के रैकों तक पहुंच सकती थी, जिससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता। लेकिन दमकल कर्मियों की सूझबूझ के चलते समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और यह आग यहां खड़े रेल के रेकांे तक नहीं पहुंच सकी। आग किन कारणों से लगी है इसका पता नहीं चला है। स्थानीय रेल अधिकारियों द्वारा शुरु कर घटना की जानकारी से झांसी मण्डल के वरिष्ठ रेल अधिकारियों को अवगत करा दिया है।