Gwalior Railway Gm News: रेलवे जीएम करेंगे स्टेशन का निरीक्षण, स्टेशन प्रबंधन लगा तैयारी में
उत्तर मध्य रेलवे के नवागत मुख्य महाप्रबंधक प्रमोद कुमार रविवार को रेल ट्रैक का ट्रेलर विंडो निरीक्षण करेंगे।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Fri, 06 Aug 2021 05:57:14 PM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Aug 2021 05:57:14 PM (IST)

ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर मध्य रेलवे के नवागत मुख्य महाप्रबंधक प्रमोद कुमार रविवार को रेल ट्रैक का ट्रेलर विंडो निरीक्षण करेंगे। वे मंगला एक्सप्रेस से आगरा से सवार होकर धौलपुर से झांसी के बीच करेंगे। जीएम की पहली ग्वालियर यात्रा को देखते हुए स्थानीय रेल अधिकारी स्टेशन को चमकाने में जुट गए है।
मिली जानकारी के अनुसार एनसीआर मण्डल के नवनियुक्त जीएम प्रमोद कुमार अंचल में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए रेलवे ट्रैक की गुणवत्ता परखने के लिए रविवार की सुबह प्रयागराज से आगरा पहुंचेंगे। जीएम रविवार को आएंगे रेल जीएम, स्टेशन चमकाने में जुटा अमला आगरा से मंगला एक्सप्रेस में सवार होकर विशेष विंडो ट्रेलर कोच से एनसीआर मण्डल की जद में आने वाले धौलपुर स्टेशन से लेकर झांसी तक के रेल ट्रैक का निरीक्षण करेंगे। विंडो ट्रेलर निरीक्षण के दौरान जीएम के साथ झांसी रेल मण्डल के डीआरएम संदीप माथुर सहित अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारी भी साथ रहेंगे। जीएम के रविवार को ग्वालियर आने की सूचना मिलते ही स्थानीय रेल अधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए है। जीएम की यात्रा को देखते हुए सभी प्लेटफार्म से लेकर सर्कुलेटिंग एरिया के चप्पे-चप्पे का चमकाने के साथ ही रेल यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं को ठीक करने में जुट गए है। स्थानीय अधिकारियों से लेंगे फीडबैक विडो निरीक्षण के दौरान ग्वालियर पहुंचने पर जीएम प्रमोद कुमार ट्रेन के ग्वालियर हॉल्ट के दौरान स्थानीय रेल अधिकारियों से स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लेंगे। साथ ही मंगला एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों से रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी व परेशानी भी जानेंगे।