Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर-झांसी रेलखंड के बीच गुरुवार को रेलवे मजिस्ट्रेट चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न ट्रेनों में चलाए गए चैकिंग अभियान के दौरान 131 बेटिकट यात्री पकड़े गए। इन यात्रियों से 66 हजार रुपए के अधिक का जुर्माना वसूल किया गया। चैकिंग से बचने के लिए बेटिकट यात्रियों ने कभी जल्दबाजी का बहाना बनाया, तो किसी ने रेलवे के अधिकारियों से पहचान होने का हवाला दिया।
मजिस्ट्रेट चैकिंग के दौरान अमले का मुख्य फोकस सवारी ट्रेनों के साथ ही अन्य ट्रेनों के जनरल कोच में बिना टिकट सफर करने वाले यात्रियों पर रहा। अचानक ट्रेनों में शुरू हुई मजिस्ट्रेट चैकिंग को देख बेटिकट यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। चैकिंग देख प्लेटफार्म से भाग रहे बिना टिकट यात्रियों को भी आरपीएफ ने पकड़कर चैकिंग स्टाफ के हवाले किया। इस अभियान में मुख्य टिकिट निरीक्षक राजीव शर्मा, राजेंद्र छारी, मनोज पांडे, विकास श्रीवास्तव, अनिल मौर्य सहित रेलवे सुरक्षा बल और राजकीय रेलवे पुलिस के जवान शामिल रहे।
नगर निगम मुख्यालय में गुरुवार की दोपहर आयोजित महापौर लोकमंत्रणा में अधिकतर शिकायतें अतिक्रमण से संबंधित आईं। लोकमंत्रणा में वार्ड दो के निवासी इकबाल खान ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जे की शिकायत की, तो वहीं थाटीपुर गांव निवासी सुरजीत सिंह ने मयूर नगर में मुख्य मार्ग पर किए गए अतिक्रमण को हटाने का आवेदन दिया। इसी प्रकार तोमर बिल्डिंग निवासी उर्मिला तोमर ने थाटीपुर स्थित शासकीय प्राइमरी विद्यालय और खेल मैदान पर अतिक्रमण करने की शिकायत दर्ज कराई। इस पर महापौर डा. शोभा सिकरवार ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वार्ड क्रमांक 34 माता वाली गली शिंदे की छावनी निवासी लक्ष्मण प्रजापति ने भवन निर्माण अनुज्ञा जारी करने के लिए महापौर को आवेदन दिया। इस पर सुनवाई करते हुए इस संबंध में भवन अधिकारी को शीघ्र कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। लोकमंत्रणा में विधायक प्रतिनिधि कृष्णराव दीक्षित एवं मेयर इन काउंसिल के सदस्य सुनीता कुशवाह, अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।