Gwalior Railway News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल ने धौलपुर से बीना के बीच तीसरी लाइन का 321 किमी में से 110 किलोमीटर लाइन का काम पूरा कर लिया है, लेकिन 211 किमी का काम अभी भी अधूरा है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 211 किमी लाइन का काम इसी साल दिसंबर माह तक पूरा करने का लक्ष्य भी रखा है, लेकिन धीमी गति के कारण तय समय सीमा में पूरा होना मुश्किल है। हालांकि वर्तमान में पांच रेल खंडों में ट्रेनें दौड़ भी रही हैं। साथ ही ग्वालियर के समीप मुरैना के समीप सिकरौदा से हेतमपुर के बीच तेजी से तीसरी लाइन का काम भी किया जा रहा है।
उधर दतिया-झांसी के बीच तीसरी लाइन का काम तेजी से चल रहा है। बताया जा रहा है कि काम अंतिम चरणों में चल रहा है। जल्द ही सीआरएस निरीक्षण कर ट्रायल करेंगे। थर्ड लाइन के बाद रेलवे ने चौथी लाइन का भी प्रस्ताव तैयार किया है। चौथी लाइन के प्रस्ताव को रेलवे बोर्ड भेज दिया है। इससे अप व डाउन के दो-दो ट्रैक हो जाएंगे। मालगाडिय़ों की वजह से यात्री ट्रेनों का संचालन प्रभावित होता है, क्योंकि मालगाड़ी की गति काफी कम है। इसके अलावा बानमोर से आंतरी, डबरा से झांसी, धौलपुर से मुरैना और बीना से झांसी के बीच में काम रह गया है। वहीं डबरा से आंतरी तक 20 किमी, बानमौर से मुरैना तक 19.53 किमी, झांसी से बबीना तक 25.35 किमी, बिजरौठा से ललितपुर तक 28.98 किमी, ललितपुर से जाखलौन तक 16.58 किमी में यात्री ट्रेनें 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ रही हैं। पिछले दिनों सिकरौदा से हेतमपुर के बीच तीसरी लाइन में डीजल इंजन दौड़ाकर ट्रायल किया गया। इसके बाद रेल मेटेरियल दौड़ाकर ट्रायल किया गया। अलग-अलग खंडों में काम बचा होने के कारण यह प्रोजेक्ट दिसंबर तक पूरा होने की संभावना नहीं है।