Gwalior Railway News: झांसी स्टेशन पर वाशिंग एप्रन मरम्मत से भोपाल-दिल्ली से आने वाली 30 ट्रेन रद रहेंगी
Gwalior Railway News: वाशेबल एप्रन मरम्मत कार्य के चलते 30 ट्रेनें रद्व रहेंगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार पर इस एप्रन के मरम्मत का कार्य होना है, जिससे पावर व ट्रैफिक ब्लाक में संशोधन किया गया है।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Sat, 09 Sep 2023 09:49:51 AM (IST)
Updated Date: Sat, 09 Sep 2023 09:49:51 AM (IST)
HighLights
- रेलवे ने वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर एप्रन मरम्मत कार्य के चलते रद की हैं ट्रेन, यात्रियों को होगी परेशानी
Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वाशेबल एप्रन मरम्मत कार्य के चलते 30 ट्रेनें रद्व रहेंगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार पर इस एप्रन के मरम्मत का कार्य होना है, जिससे पावर व ट्रैफिक ब्लाक में संशोधन किया गया है। रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है और रद्व भी किया है। अपनी यात्राओं की तैयारी कर आरक्षण कराकर बैठे यात्रियों के लिए परेशानी खड़ी होगी। इसके साथ ही आम तौर पर यात्रा करने वाले लोगों को भी दूसरे विकल्प अपनाने होंगे। 11 सितंबर से ट्रेनों को रद्व करने का सिलसिला शुरू होगा जो अक्टूबर तक चलेगा।
यह ट्रेनें रहेंगीं रद..
- 12192-जबलपुर-निजामुद्दीन, श्रीधाम एक्सप्रेस- 11 से 28 सितंबर
- 12155-रानी कमलापति-निजामुद्दीन, भोपाल एक्सप्रेस- 11 से 28 सितंबर
- 11901- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा- 11 से 29 सितंबर तक
- 11902- आगरा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-11 से 29 सितंबर तक
- 11904-इटावा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- 11 से 29 सितंबर
- 12189- जबलपुर-निजामुद्दीन, महाकौशल एक्सप्रेस- 11 से 28 सितंबर तक
- 12190-निजामुद्दीन-जबलपुर, महाकौशल एक्सप्रेस- 12 से 29 सितंबर तक
- 14624-फिरोजपुर-छिंदवाड़ा, पातालकोट एक्सप्रेस-11 से 29 सितंबर
- 12156-निजामुद्दीन-रानी कमलापति, भोपाल एक्सप्रेस-12 से 29 सितंबर
- 22456- कालका-साईं नगर सिरडी एक्सप्रेस- 14,17,21,24,28 सितबंर
- 22455- साईं नगर सिरडी-कालका एक्सप्रेस-16,19,23, 26 व 30 सितबंर
- 11903- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से इटावा एक्सप्रेस- 11 से 29 सितंबर
- 12191 निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस-12 से 29 सितंबर
- 14623- छिंदवाड़ा-फिरोजपुर, पातालकोट एक्सप्रेस-12 से 30 सितंबर
- 18237-कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस- 11 से 28 सितंबर 18238- अमृतसर-कोरबा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस- 13 से 30 सितंबर
- 22167- सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस-17 से 24 सितबंर
- 22168- हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस- 18 से 25 सितंबर
- 12410- निजामुद्दीन-रायगढ़, गोंडवाना एक्सप्रेस 11,12,13,14,16,18,19,20,21,23,25,26,27,28 सितंबर
- 12409- रायगढ़-निजामुद्दीन, गोंडवाना- 13,14,15,16,18,20,21,22,23,25,27,28,29 व 30 सितंबर
- 12406-निजामुद्दीन-बिलासपुर, गोंडवाना एक्सप्रेस-15,17,22,24,29 सितंबर
- 12405- बिलासपुर-निजामुद्दीन, गोंडवाना एक्सप्रेस- 17,19,24,26 सितंबर व 1 अक्टूबर
- 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन, हमसफर एक्सप्रेस-12,15,19,22 व 26 सितंबर
- 22868-निजामुद्दीन-दुर्ग, हमसफर एक्सप्रेस-13,16,20,23 व 27 सितंबर
- 20847- दुर्ग-उधमपुर सुपरफास्ट- 13,20 व 27 सितंबर तक
- 20848- उधमपुर-दुर्ग सुपरफास्ट- 14,21 व 28 सितंबर तक