Gwalior Railway News: अजय उपाध्याय, ग्वालियर नईदुनिया। काेराेना महामारी का प्रकाेप कम हाेने के साथ ही रेल यातायात भी पटरी पर आने लगा है। रेल प्रशासन ने सभी नियमित मेल,एक्सप्रेस ट्रेनों को मेल,एक्सप्रेस विशेष और त्योहार विशेष गाड़ियों को पुराने नंबर से संचालन का निर्माण लिया है। अभी तक यह गाड़ियां कोरोना के चलते स्पेशल के रूप में संचालित किया जा रहा था। अब इन ट्रेन सेवाओं को नियमित गाड़ी संख्या तथा ट्रेन के प्रकार के अनुसार किराए के साथ नियामित गाड़ी के रूप में पुनः संचालित करने का निर्णय लिया गया है I यह परिवर्तन अपने प्रारंभिक स्टेशन से यात्रा प्रारंभ करने की तिथि 20 नवंबर 2021 से प्रभावी होगाI इसके चलते शनिवार-रविवार की रात 12 बजे से लाेग कम किराए पर सफर कर सकेंगे।
किराया कम हाेने से मिलेगी राहतः काेराेनाकाल में पैसेंजर ट्रेनाें काे भी स्पेशल बनाकर चलाया जा रहा था। साथ ही सभी ट्रेनाें में किराया भी बढ़ गया था। जिसके कारण आमजन के लिए सफर करना खासा मुश्किल हाे गया था। अब जब ट्रेनाें का किराया कम हाेगा ताे यात्रियाें काे खासी राहत मिलेगी। हालांकि अब भी लाेगाें काे यात्रा करने के लिए रिजर्वेशन ही कराना हाेगा। यात्रियाें काे अब बेसब्री से अनारक्षित टिकट व्यवस्था फिर से शुरू हाेने का इंतजार है। जिससे यात्रियाें काे अधिक राहत मिल सकेगी।
क्रंसं. विशेष गाड़ी संख्या नियमित गाड़ी संख्या नियमित का प्रकार स्टेशन से स्टेशन तक
1 01074 12174 सुपरफास्ट प्रतापगढ़ लोकमान्य तिलक टर्मिनल
2 01103 22195 सुपरफास्ट झाँसी बान्द्रा टर्मिनल
3 01118 11118 मेल एक्सप्रेस प्रयागराज इटारसी
4 09666 19666 मेल एक्सप्रेस उदयपुर खजुराहो
5 09168 19168 मेल एक्सप्रेस वाराणसी अहमदाबाद
6 09306 19306 मेल एक्सप्रेस कामख्या डा अंबेडकरनगर
7 02433 12433 सुपरफास्ट चेन्नई हजरत निजामुद्दीन
8 04071 22403 सुपरफास्ट पांडिचेरी नई दिल्ली
9 06077 12647 सुपरफास्ट काेइंबटूर हजरत निजामुद्दीन
10 06151 12611 सुपरफास्ट चेन्नई हजरात निजामुद्दीन
11 06215 12781 सुपरफास्ट मैसूर हजरात निजामुद्दीन
12 06787 16787 मेल एक्सप्रेस तिरूनेल्वेल्ली श्री वैष्णो देवी धाम कटरा