
Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे यात्रियों की सुविधाओं को चरणबद्ध पटरी पर ला रहा है। पुराने नंबर से ट्रेनों का परिचालन और यात्रा पर 30 फीसद किराया तो पहले ही कम किया जा चुका है। अब रेलवे इस माह के अंत में रिटायरिंग रूम की सुविधा देने की तैयारी में है। थ्री स्टार सुविधा के साथ रिटायरिंग रूम नवंबर के आखिर में यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। डेढ़ साल पहले यह सुविधा शुरू होना थी, लेकिन बीच में कोरोना के कारण रेलवे की सभी सुविधाओं को बीच में ही बंद करना पड़ा था। अब कोरोना के घटने से रेलवे की सुविधाएं पटरी पर लौटने लगीं है। गौरतलब है कि रेलवे ने तीन साल पहले रिटायरिंग रूम की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी को दे दी थी। आइआरसीटीसी से 18 रिटायरिंग रूम एम दिनसा रंजीत होटल पुणे ने 12 साल की लीज पर ले लिया है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक पर स्थित रिटायरिंग रूम का रिनोवेशन का काम दिनसा कंपनी ने पूरा कर दिया है। अब जल्द ही यात्रियों को खोल दिया जाएगा।
आठ रूम व एक डोरमेट्री हालः थ्री स्टार होटल की सुविधाओं के साथ चालू हो रहा रिटायरिंग रूम फुली एसी होगा। इसमें छह डबल बेड एसी और दो महाराजा रूम होंगे। इसमें टीवी, फ्रीज, अटैच लेथबाथ की सुविधा होगी। इसके साथ ही डोरमेट्री हॉल भी रखा गया है, जिसमें 20 बेड रहेंगे।
यात्री सिर्फ 150 रुपये तीन घंटे के लिए ठहर सकते हैंः एसी रूम और डोरमेट्री का किराया घंटे के हिसाब से निर्धारित किया है। एक डबल बेड एसी रूम का तीन घंटे का किराया 500, छह घंटे का 700, नौ घंटे का 900, 12 घंटे का 1300, 24 घंटे का 1500 तथा 36 घंटे का यही किराया डेढ़ गुना और 24 घंटे का दो गुना के अलावा जीएसटी रहेगा। वहीं महाराजा रूम का तीन घंटे का किराया 700, छह घंटे का 900, नौ घंटे का 1100, 12 घंटे का 1500, 24 घंटे का 2100 रुपये व 36 घंटे का डेढ़ गुना व 24 घंटे का दो गुना किराया होगा, जीएसटी अलग से। डोरमेट्री का तीन घंटे का 150, छह घंटे का 300, नौ का 400, 12 घंटे का 450 और 24 घंटे का 500 रुपये तथा सर्विस चार्ज 10 रुपये व दो रुपए जीएसटी अलग से रहेगी।
इलेक्ट्रिक किचन में मिलेगा लजीज भोजन: रिटायरिंग रूम में ठहरने वालों के लिए चाय, काफी, नाश्ता और भोजन की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए इलेक्ट्रिक किचन तैयार की गई है, जिसमें एलपीजी सिलिंडर का उपयोग प्रतिबंधित होगा। खाना इंडेक्शन कुकर पर ही तैयार किया जाएगा।
वर्जन-
रिटायरिंग रूम पूरी तरह से तैयार है। यात्रियों के लिए नवंबर के आखिर में खोल दिया जाएगा। ग्वालियर और आगरा दोनों स्थानों के रिटायरिंग रूम की सुविधा एक साथ चालू की जाएगी। रेलवे की हरी झंडी मिलते ही सुविधा चालू हो जाएगी।
रंजीत चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर एम दिनसा कंपनी
वर्जन-
अगले 15 दिन के भीतर यात्रियों के ठहरने के लिए रिटायरिंग रूम की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। तैयारियां जोर शाेर से चल रही है।
मनोज सिंह , जनसंपर्क अधिकारी झांसी मंडल