Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए स्टेशन पहुंची एक महिला ट्रेन से उतरते समय पैर फिसलने से प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच से पटरियों पर जा गिरी। इससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने सक्रियता दिखाते हुए चेन पुलिंग की और महिला को ट्रेन के नीचे से निकाला। गिरने के कारण महिला के पैरों में चोट लगी है। आरपीएफ के जवानों ने घायल की सूचना तुरंत ही एंबुलेंस को दी, लेकिन तब तक महिला का पुत्र उसे अपनी कार से इलाज के लिए ले गया।
जानकारी के मुताबिक नर्मदा कालोनी मुरार निवासी मुनिया बाई पत्नी कल्लू सिंह अपने बेटे चंद्रप्रकाश के साथ दो रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंची थी। रिश्तेदारों को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से लुधियाना जाना था और उनका आरक्षण बी-4 कोच की सीट नंबर 32 व 34 पर था। रिश्तेदारों को छोड़ने के लिए मुनिया बाई कोच के अंदर तक पहुंच गई और जब ट्रेन चलने का सिग्नल हुआ, तो वह ट्रेन से उतरने लगी। इस बीच संतुलन खोकर वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच से पटरियों पर जा गिरी। इससे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मौके पर तैनात आरपीएफ आरक्षक अनुज कुमार, अंकुर व जितेंद्र सिंह ने तुरंत ही चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और महिला को बाहर निकाला। महिला का पुत्र चंद्रप्रकाश उसे इलाज के लिए अपने साथ लेकर चला गया।
रेलवे बदलेगा सचखंड एक्सप्रेस का रूटः अमृतसर से नांदेड़ के बीच चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस के रूट में रेलवे जल्द ही बदलाव करेगा। यह ट्रेन अपने पुराने मार्ग अंबाला-राजपुरा-सरहिंद के रास्ते पर दौड़ती नजर आएगी। ट्रेन का संचालन अंबाला-चंडीगढ़ के रास्ते नहीं होगा। रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में 29 अप्रैल को आदेश भी जारी कर दिए हैं। व्यवस्थाएं बनाने के लिए रेलवे बोर्ड उप-निदेशक कोचिंग विवेक कुमार सिन्हा की तरफ से ट्रेन के ठहराव और समय सारिणी में बदलाव को लेकर पत्र भेजा गया है। जल्द ही समय सारिणी जारी की जाएगी। वर्तमान में यह ट्रेन सुबह 5:40 बजे ग्वालियर पहुंचती है, लेकिन नई समय सारिणी में इसके समय में बदलाव किया जाएगा।