Gwalior Railway News: दीपक सविता, ग्वालियर नईदुनिया। कोरोना महामारी का प्रकोप कम होते ही रेल यातायात पटरी पर आने लगा हैं। 18 माह बाद हिमसागर एक्सप्रेस एवं चंडीगढ़ देहरादून को जल्द ही पटरी पर लाया जाएगा। हिमसागर एक्सप्रेस 9 जुलाई से पटरी पर दौडना प्रांरभ कर देगी। इस ट्रेन के चलने से माता वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों को एक और ट्रेन माता के दर्शनों के लिए मिल जाएगी। वहीं कुछ ही दिनों में गुप्त नवरात्रि आ रही हैं, ऐसे में यह ट्रेन देकर रेलवे बोर्ड ने भक्तों का ध्यान रखा है।
रेलवे बोर्ड ने गाड़ी संख्या 06317/06318 कन्याकुमारी-वैष्णो देवी धाम कटरा (साप्ताहिक) एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन कन्याकुमारी से 9 जुलाई से (प्रत्येक शुक्रवार) व गाड़ी संख्या 06318 का संचालन वैष्णो देवी धाम कटरा से 12 जुलाई से (प्रत्येक सोमवार) से किया जाएगा। इस ट्रेन के चलने से ग्वालियर से माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए जाने वाले भक्तों को आसानी रहेगी, क्योंकि यहां से माता के दर्शनों के लिए जाने वाले भक्ताें की संख्या काफी अधिक हाेती है। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर 2.15 बजे कन्याकुमारी से चलकर 2.48 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी। जबकि दूसरे दिन सोमवार को सुबह 10.35 बजे वैष्णो देवी धाम कटरा पहुंचेगी। वहीं सोमवार रात्रि 10.30 बजे वैष्णोदेवी धाम कटरा स्टेशन से चलकर मंगलवार को समय 7.50 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुचेंगी। उधर गाड़ी संख्या 02687/02688 मदुरई-चंडीगढ़ (साप्ताहिक) सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन मदुरई से 11 जुलाई से (प्रत्येक रविवार) व गाड़ी संख्या 02688 का संचालन चंडीगढ़ से 16 जुलाई से (प्रत्येक शुक्रवार) को किया जाएगा। मदुरई से प्रत्येक रविवार रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान कर ग्वालियर स्टेशन पर शाम 4.08 बजे
पहुंचेगी।