Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे झांसी, ग्वालियर, मुरैना व दतिया में सीओआइएस सिस्टम लगाने जा रहा है। इस सिस्टम के लग जाने से ट्रेन के यार्ड में आते ही डिसप्ले बोर्ड पर ट्रेनों के कोच की स्थिति पता चला जाएगी। इससे यात्रियों को समय रहते कोच के स्थान पर पहुंचने में आसानी रहेगी। साथ ही ट्रेन को पकड़ने के लिए होने वाली भागदौड़ भी खत्म हो जाएगी।
रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कोच की स्थिति के बारे में रेलवे कर्मचारियों को ट्रेन के कोचों की स्थिति की जानकारी के लिए पिछले स्टेशन से लेनी पड़ती थी। इसके बाद टिकट चेकिंग कर्मी इसकी जानकारी आरक्षण कर्मी को देते थे। इसके बाद आरक्षण कर्मी पूछताछ कार्यालय में ट्रेन नंबर व कोचों की स्थिति कम्प्यूटर में फीड़ करता था। इसके बाद ट्रेन आने से पहले कोचों की स्थिति प्लेटफॉर्म पर प्रदर्शित होने लगती थी, लेकिन कई बार काम का अत्याधिक लोड़ होने के कारण कर्मचारी यह कार्य नहीं कर पाते थे। इसके कारण ट्रेनों की स्थिति ट्रेन आने के बाद यात्रियों को पता चलती थी। इसी कमी को दूर करने के लिए कोच अॉपरेशन इंफोरमेशन सिस्टम (सीओआइएस) से जोड़ा जा रहा है। इस सिस्टम से लग जाने के बाद यार्ड में आते ही ट्रेन के कोचों की स्थिति डिसप्ले बोर्ड पर अपने आप प्रदर्शित होने लगेगी।
दो दिन में 10.20 करोड़ की बीयर की बोतलों को किया नष्टः आबकारी विभाग ने 10.20 करोड़ कीमत की बीयर को नष्ट करने की कार्रवाई शनिवार को पूरी कर दी। 27 हजार 353 बोतलों में भरी 2 लाख 95 हजार 245 लीटर बीयर को नष्ट करने में दो दिन लग गए। आबकारी विभाग ने गत दिवस बीयर की बोतलों को नष्ट करने का अभियान चलाया था। यह बीयर छह महीने से ज्यादा पुरानी थीं। ये एक्सपायरी डेट की हो गई थीं। इसको नष्ट करने के लिए एक कमेटी बनाई गई। इस कमेटी की निगरानी में बोतलों के ऊपर रोड रोलर चलाया गया और बोतलों को नष्ट किया गया। इस मौके पर आबकारी व प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे।