Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक चार पर वाशेबल एप्रन के मरम्मत कार्य के चलते किए गए ट्रेनों के निरस्तीकरण पर रेलवे ने रोक लगा दी है। अब भोपाल एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और दुर्ग-निजामुद्दीन का संचालन पूर्व की तरह किया जाएगा। रेलवे ने पावर त था ट्रैफिक ब्लाक के कारण 11 सितंबर से इन ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दी थी, लेकिन यात्रियों के विरोध के चलते ये निर्णय वापस ले लिया गया। रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 11 सितंबर को दुर्ग और 12 सितंबर को निजामुद्दीन से संचालित होगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस अपने कोरबा से 11 सितंबर और अमृतसर से 13 सितंबर को संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12155 रानी कमलापति-निजामुद्दीन शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस 12 सितंबर को रानी कमलापति स्टेशन और 11 सितंबर को निजामुद्दीन से संचालित हुई। हालांकि अभी जबलपुर मंडल की ट्रेनें रद रहेंगी। इनमें गाड़ी संख्या 12189/12190 जबलपुर-निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस को 11 सितंबर 29 सितंबर, गाड़ी संख्या 12121-12122 जबलपुर- ह. निजामुद्दीन-जबलपुर एमपी संपर्क क्रां ति एक्सप्रेस को 13 सितंबर से 28 सितंबर तक व गाड़ी संख्या 12192-12191 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर व्हाया इटारसी-भोपाल श्रीधाम एक्सप्रेस को जाने में 11 सितंबर व वापसी में 29 सितंबर तक रद्द किया गया है।