Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोहरे के चलते बरौनी मेल का परिचालन 3 माह बंद रहेगा। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह का कहना है कि ट्रेन क्रमांक 04185 बरौनी मेल का संचालन अभी 30 नवंबर तक था, जिसे बढ़ाकर 31 मार्च 2022 तक किया गया है। जबकि ट्रेन क्रमांक 04186 का संचालन 1 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। वहीं ठंड में कोहरे के चलते इन दाेनों ही ट्रेनों का परिचालन फरवरी 2022 तक निरस्त किया गया है।
सर्कुलेटिंग एरिया बनी पार्किंग, चेन पुलिंग से बढ़ी परेशानीः रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार की पार्किंग का ठेका न होने से रेलवे कर्मचारी इसका संचालन कर रहे हैं। पार्किंग की अव्यवस्था के कारण यात्री अपने वाहन लेकर प्लेटफार्म चार के बाहर तक लेकर पहुंचते हैं। इससे वहां पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है और आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सर्कुलेटिंग एरिया में बने प्रीपेट आटो बूथ भी लंबे वक्त से बंद पड़ा हुआ है। इधर ट्रेनों में चेन पुलिंग होने से ट्रेन अपने गंतव्य तक पहुंचने में विलंब होता है। रेलवे द्वारा प्लेटफार्म नंबर चार के बाहर पार्किंग का ठेका रेलवे अब तक नहीं कर सकी। इस कारण से पार्किंग व्यवस्था ठप चल रही है। जिसके चलते चार नंबर प्लेटफार्म के बाहर नैरोगेज लाइन तक आटो,टैंपाे आ जाते हैं। जिनकी भीड़ जमा होने से वहां से गुजरने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। इधर बिरला नगर रेलवे स्टेशन पर भिंड की ओर से आने वाली ट्रेनेां में बिना टिकट यात्रा करने वालों की संख्या अधिक होती है। जिसके कारण से ट्रेन देरी से अपने गंतव्य तक पहुंचती है। जिसको लेकर आरपीएफ समय-समय पर कार्रवाई तो करती है, पर वह उतनी प्रभावी नहीं है। पार्किंग को लेकर झांसी मंडल् के जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह का कहना है कि जल्द ही पार्किंग का ठेका किया जाना है, तभी पार्किंग व्यवस्था ठीक से संचालित हो सकेगी।