Gwalior Railway News: बरौनी एक्सप्रेस व झांसी बांद्रा टर्मिनल रहेगी जारी
रेलवे बोर्ड ने बरौनी एक्सप्रेस क्रमांक 04185 के संचालन को 1 मई से बढाकर 31 जुलाई तक करने का निर्णय लिया है।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Fri, 30 Apr 2021 01:20:24 PM (IST)
Updated Date: Fri, 30 Apr 2021 01:20:24 PM (IST)

Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे बोर्ड ने बरौनी एक्सप्रेस क्रमांक 04185 के संचालन को 1 मई से बढाकर 31 जुलाई तक करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार गाडी क्रमांक 04186 बरौनी से चलकर ग्वालियर आने वाली ट्रेन का संचालन 2 मई से बढ़ाकर 1 अगस्त तक करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार झांसी से बांद्रा टर्मिनल जाने वाली गाडी संख्या 02199 3जून से 29 जुलाई तक संचालित करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार बांद्रा से झांसी के लिए आने वाली ट्रेन क्रमांक 02200 को 5 जून से बढ़ाकर 31 जुलाई तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है। हालांकि काेराेना संक्रमण के बढ़ते खतरे के चलते इन दिनाें ट्रेनाें में यात्रा करने वालाें की संख्या काफी कम हाे गई है। जिन लाेगाें काे अति आवश्यक कार्य से जाना है, वही लाेग इन दिनाें यात्रा कर रहे हैं। साथ ही काेराेना के खतरे काे देखते हुए इन दिनाें रेलवे स्टेशनाें पर भी थर्मल स्क्रीनिंग के साथ ही सुरक्षा के अन्य सख्त इंतजाम किए गए हैं।
झांसी-निजामुद्दीन व हबीबगंज-निजामुद्दीन ट्रेनें हुई रदः कोरोना महामारी में यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने झांसी से निजामुद्दीन के लिए चलने वाले ट्रेन क्रमांक 12049 व निजामुद्दीन से झांसी चलने वाली ट्रेन क्रमांक 12050 को एक मई से आगामी आदेश तक के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार हबीबगंज से हजरत निजामुद्दीन ट्रेन क्रमांक 02155 व हजरत निजामुद्दीन से चलने वाले ट्रेन क्रमांक 02156 को भी एक मई से आगामी आदेश तक के लिए रद किया गया है।