Gwalior Railway News: दीपक सविता, ग्वालियर नईदुनिया। रेलवे बाेर्ड ने कोरोना महामारी के दौरान निरस्त की गई ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाना प्रारंभ कर दिया है। जुलाई माह में दो नई ट्रेनें संचालित होने जा रही हैं, जो कि विगत एक साल से अधिक समय से बंद थीं। इनमें गाडी संख्या 04064 एवं 04063 निजामुद्दीन भुसावल, निजामुद्दीन एक्सप्रेस एवं 04314 बरेली- लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस शामिल है। इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों की सुविधा में इजाफा होगा। क्योंकि वर्तमान समय में कोरोना का संकट कम हो गया है। साथ ही ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें भी पटरी पर लौटने लगी हें।
काेराेना मरीजाें की संख्या कम हुई ताे ट्रेनाें में यात्रियाें की संख्या भी बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए रेलवे ने बंद की गई ट्रेनाें का संचालन फिर से शुरू कर दिया है। साथ ही लंबे समय से बंद ट्रेनाें का संचालन भी शुरू किया जा रहा है। इसके तहत 9 जुलाई को निजामुद्दीन भुसावल, निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल का संचालन निजामुद्दीन से प्रारंभ होगा। यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को दोपहर 3.05 मिनट पर चलेगी, जो कि शाम 7.28 मिनट पर ग्वालियर आएगी। जबकि दूसरे दिन दोपहर 3.05 बजे भुसावल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04064 भुसावल स्टेशन से सुबह 6 बजे चलेगी, जो रात्रि 12.36 बजे ग्वालियर पहुंचेगी एवं सुबह 5 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04314 बरेली लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन बरेली से 10 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को संचालित होगी। वहीं गाडी संख्या 04313 लोकमान्य तिलक टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार को संचालित होगी। 04314 बरेली से सुबह 11.25 बजे चलेगी, जो कि रात 8.43 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। जबकि दूसरे दिन 4.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी। इसी प्रकार 04313 लोकमान्य टर्मिनल से शाम 8.05 बजे रवाना होगी, जो कि सुबह 4.25 बजे ग्वालियर आएगी। जबकि दोपहर 3.20 मिनट पर बरेली पहुंचेगी।