Gwalior Railway News:ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज रेल प्रोजेक्ट के लिए वीरपुर के पास कूनो नदी पर 100 करोड़ की लागत से बड़ा पुल दिसंबर 2023 तक पूरा कराने के निर्देश रेलवे ने पंचकुला के ठेकेदार को दिए हैं। अन्य सात बड़े पुलों को जून 2024 तक बनाकर तैयार करने का दावा पुणे की कंपनी कर रही है। उधर चकबमूल्या और वीरपुर के निकट संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनियों ने अर्थवर्क का काम शुरू कर दिया है, वहीं ट्रैक उखाडऩे का काम भी चल रहा है। रेलवे ने वीरपुर से श्योपुर तक सेक्शन के लिए दो अलग-अलग टेंडर जारी किए हैं। 530 करोड़ रुपये की लागत से ये काम कराया जाएगा।
लगभग 2972 करोड़ रुपये की लागत वाले ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज प्रोजेक्ट में 187.5 किमी लंबी ब्राडगेज लाइन बिछाई जा रही है। ब्राडगेज लाइन का काम तीन चरणों में किया जा रहा है। श्योपुर से वीरपुर तक के 71 किलोमीटर के ट्रैक के लिए उत्तर मध्य रेलवे ने 530 करोड़ के दो टेंडर अवार्ड किए हैं। इसमें श्योपुर से सिरोनी रोड के लिए 280 करोड़ रुपये के टेंडर और सिरोनी रोड से वीरपुर तक के लिए 250 करोड़ रुपये के टेंडर लगाए गए हैं। इसमें श्योपुर से सिरोनी रोड के लिए नासिक की कंपनी और सिरोनी रोड से वीरपुर के लिए बिलासपुर की कंपनी को पात्र मानकर ठेका दिया गया है। इस 530 करोड़ रुपए में 71 किलोमीटर का पूरा ट्रैक बिछेगा, साथ ही बीच में आधा दर्जन स्टेशन भी बनाए जाएंगे।
हालांकि विद्युतीकरण का काम बाद में होगा, जिसके अलग से टेंडर होंगे। पुराने ट्रक को उखाडऩे का काम भी बड़ी तेजी से शुरू कराया गया है। श्योपुर से वीरपुर तक के 71 किलोमीटर के ट्रैक के बीच में लगभग 75 पुल-पुलिया का निर्माण किया जाएगा। इसमें 20 बड़े पुल और 55 छोटे पुलों का निर्माण कराया जाएगा। इसमें छोटे पुलों का काम शुरू हो गया है। इसके साथ ही इस सेक्शन में आधा दर्जन स्टेशन भी बनाए जाएंगे, जिसमें श्योपुर, दांतरदा, गिरधरपुर, दुर्गापुरी, खोजीपुरा, सिरोनी रोड, वीरपुर आदि शामिल हैं।