Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंतरिम बजट में फंड की उपलब्धता से अब रेलवे के कार्यों में तेजी आएगी। वर्ष 2024-25 के आम बजट में 500 करोड़ के बजट की मंजूरी मिलने पर ग्वालियर-श्योपुर-कोटा तक ब्राडगेज प्रोजेक्ट में तेजी आएगी। अब सबलगढ़ से श्योपुर और कोटा के बीच काम तेजी से पूरा होगा। श्योपुर से कोटा के बीच नई लाइन बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही मथुरा से झांसी के बीच तीसरी लाइन का काम पूरा करने के लिए नए वित्तीय वर्ष के लिए लगभग 365.58 करोड़ रुपये की भी मंजूरी मिल गई है। इधर झांसी-बीना तीसरी लाइन ले लिए 102 करोड़ का आवंटन हुआ है। एक फरवरी को बजट प्रस्तुत होने के बाद शुक्रवार को रेलवे की पिंक बुक में प्राप्त बजट की मदवार जानकारी मंडल प्रशासन को मिल चुकी है।
अंतरिम बजट 2024-25 मे झांसी मंडल उत्तर मध्य रेलवे को विभिन्न परियोजनाओ के लिए 2202.46 करोड़ का बजट आवंटित किया है। यह बजट पिछले पिछले वर्ष के बजट 2045.09 करोड़ से 7.69 प्रतिशत अधिक है। इसमें नई लाइनो के निर्माण के लिए 0.03 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 263.00 करोड़, दोहरीकरण के लिए 992.96 करोड़, यातायात सुविधाओं के लिए 100.7 करोड़, सड़क संरक्षा कार्यों के लिए 91.36 करोड़, रेलवे लाइन के नवीनीकरण के लिए 210.08 करोड़, पुल संबंधी कार्यों के लिए 74.75 करोड़, सिग्नलिंग कार्यों के लिए 12.00 करोड़, बिजली संबंधी कार्यों के लिए 90.39 करोड़, कारखानो के लिए आठ करोड़, कर्मचारी कल्याण के कार्यों के लिए तीन करोड़, उपभोक्ता सुविधाओं के लिए 344.19 करोड़, ललितपुर- बिरारी (15.80 किलोमीटर) फ्लाईओवर के साथ लाइन के लिए 225 करोड़, देलवारा-बिरारी कार्ड लाइन (5.2 किलोमीटर) के लिए 40 करोड़ का बजट में प्रावधान किया गया है। झांसी- मानिकपुर और भीमसेन, खैरार के लिए 950 करोड़ का आवंटन किया गया है। ग्वालियर श्योपुर कलां आमान परिवर्तन कोटा तक विस्तारीकरण सहित के लिए बजट में 500 करोड़ आवंटित किए गए हैं। मथुरा से झांसी तीसरी लाइन के लिए 365.58 करोड़, झांसी से बीना तीसरी लाइन ले लिए 102 करोड़ का आवंटन हुआ है।
पिछले बजट में मथुरा-झांसी के बीच तीसरी लाइन (273.80 किमी) के लिए 846 करोड़ रुपये की स्वीकृती मिली थी। झांसी-बीना के लिए 150 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए थे, इस बजट में एनसीआर में इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर खास ध्यान दिया गया है। तीसरी लाइन, नर्ई रेल लाइन, के लिए फंड जारी किया गया है।
बिरला नगर स्टेशन से सुमावली तक मेमू ट्रेन का संचालन किया जाएगा। यह कार्य ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज रेल प्रोजेक्ट पर-ग्वालियर-श्योपुर ब्राडगेज रेल प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है। सुमावली से जौरा के बीच रेलवे ट्रैक पूरा तैयार है। प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का निरीक्षण होना शेष है। मार्च तक सबलगढ़ व अक्टूबर तक कैलारस स्टेशन का कार्य पूरा हो जाएगा। 2350 करोड़ रुपये ग्वालियर से श्योपुर ब्राडगेज परिवर्तन में कुल खर्च होगा। 2018 में शुरू हुआ प्रोजेक्ट दिसंबर 2024 तक पूरा होने का लक्ष्य रखा गया था। रेलवे स्टेशन की सुमावली व जौरा, सबलगढ़ की नवीन बिल्डिंग में दिव्यांगों के लिए रैम्प, मेल-फीमेल टायलेट समेत वाटर बूथ के निर्माण कराए गए हैं।
अंतरिम बजट में झांसी मंडल के लिए500 करोड़ का बजट मिला है। इससे ब्राडगेज, स्टेशन विकास, आरओबी कार्य व अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी। इसके साथ ही अन्य योजनाओं के लिए बजट का आवंटन किया गया है।
-दीपक कुमार सिन्हा, मंडल रेल प्रबंधक।