Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर से वाराणसी के बीच चलने वाली एकमात्र ट्रेन बुंदेलखंड एक्सप्रेस के यात्रियों का सफर आज से और आरामदायक हो जाएगा। यह ट्रेन सोमवार से जर्मन तकनीक पर आधारित आधुनिक लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच के रैक के साथ दौड़ेगी। इससे ट्रेन में यात्री संख्या में भी इजाफा होगा, साथ ही यात्रियों को सफर के दौरान कम झटके लगेंगे। यह ट्रेन अभी तक इंटीग्रेटेड कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) कोच के साथ दौड़ती थी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस को एलएचबी कोच के साथ चलाने के लिए रेल मंडल झांसी को एक रैक उपलब्ध कराया गया है। सोमवार को यह ट्रेन एक जनरेटर सह लगेज यान, चार सामान्य, एक फर्स्ट एसी, एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, छह स्लीपर तथा एसएलआरडी सहित 20 डिब्बों के साथ रवाना होगी। इससे यात्रियाें का सफर अधिक सुविधाजनक हाेगा। गाैरतलब है कि रेलवे अधिकांश ट्रेनाें में काेच परिवर्तित कर चुका है और अत्याधुनिक एलएचवी काेच लगा दिए गए हैं।
बरौनी आठ जून तक रद, सुशासन एक्सप्रेस सिर्फ लखनऊ तक जाएगीः गोंडा स्टेशन पर किए जा रहे यार्ड रि-माडलिंग कार्य के चलते ग्वालियर से चलने वाली दो ट्रेनें आगामी आठ व नौ जून तक प्रभावित रहेंगी। ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस आज से सात जून तक तथा गाड़ी संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस कल से आठ जून तक रद रहेगी। इसके चलते लखनऊ तक जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि ग्वालियर से लखनऊ रूट की यह एकमात्र ट्रेन है। इसी प्रकार ग्वालियर से चलकर हजरत निजामुद्दीन, गाजियाबाद के रास्ते लखनऊ, गोंडा, बलरामपुर तक जाने वाली ट्रेन संख्या 22199 ग्वालियर-बलरामपुर सुशासन एक्सप्रेस आगामी 18 व 25 मई तथा एक व आठ जून को सिर्फ लखनऊ स्टेशन तक ही जाएगी। ट्रेन संख्या 22200 बलरामपुर-ग्वालियर सुशासन एक्सप्रेस 19 व 26 मई तथा दो व नौ जून को लखनऊ से ग्वालियर के बीच ही चलेगी।ऐसे में यात्रियाें काे कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।