Gwalior Railway News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। शहर से दिल्ली और मुंबई रूट पर चलने वाली ट्रेनों में अब भी खासी भीड़ चल रही है। भीड़ का आलम यह है कि दिल्ली जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के स्लीपर कोच में नो-रूम की स्थिति बनी हुई है। वहीं भोपाल जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 100 के पार चल रही है। दिवाली और भैयादूज मनाने के बाद स्टेशन पर अपने गंतव्य की ओर वापसी करने वाले लोगों की खासी भीड़ उमड़ी। इसका असर ग्वालियर से विभिन्न रूटों की तरफ जाने वाली ट्रेनों पर दिखा। स्टेशन से दिल्ली रूट की ट्रेनों में भीड़ कुछ ज्यादा ही चल रही है।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से ग्वालियर होते हुए दिल्ली जाने वाली ताज एक्सप्रेस की चेयर कार श्रेणी में भी कई दिनों से लंबी प्रतीक्षा सूची बनी हुई है। लगभग यही स्थिति दिल्ली जाने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों की है। सोमवार को भी ग्वालियर से नई दिल्ली जाने वाली दक्षिण एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस, महाकौशल एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस में नो-रूम की स्थिति बनी हुई है यानी इन ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग के टिकट भी नहीं मिल पा रहे हैं, जिसे लेकर वे खड़े-खड़े ट्रेन में यात्रा कर सकें। इसी प्रकार भोपाल जाने वाली समता एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में 89, गोवा एक्सप्रेस की स्लीपर श्रेणी में 182, छत्तीसगढ़ एक्सप्र्रेस में 98, तेलंगाना एक्सप्रेस में 45, श्रीगंगानगर नांंदेड में 84 की वेटिंग है। वहीं पंजाब मेल में नो-रूम की स्थिति बनी हुई है। खास बात यह है कि इस माह दिल्ली रूट की अधिकांश ट्रेनों में कंफर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है। रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस बार दीपावली के त्यौहार के ठीक बाद चुनाव था। इस दौरान भी बाहर से लोग शहर में वोट डालने के लिए आए। वहीं ठीक इसके बाद छठ पर्व की शुरूआत हो गई। लगातार त्यौहार होने के कारण ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति बनी हुई है।