Gwalior Railway News: प्रियंक शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। गुरु पूर्णिमा का पर्व आगामी 13 जुलाई को मनाया जाएगा। इस अवसर पर मथुरा में मेले का आयोजन किया जाता है, इसके साथ ही लोग अपनी श्रद्धा के साथ गिर्राजजी की परिक्रमा लगाने के लिए मथुरा जाते हैं। रविवार से ही स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आने लगी है और लोग मथुरा की ओर जाने वाली ट्रेनों में सवार हो रहे हैं। हालांकि अब ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के टिकट मिलना शुरू हो गए हैं, लेकिन फिर भी भीड़ अधिक है। ऐसे में रेलवे के अफसर ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए वैकल्पिक व्यवस्था बना रहे हैं।
गुरु पूर्णिमा पर भगवान गिर्राजजी की परिक्रमा लगाने के लिए स्टेशन पर श्रद्धालुओं के जत्थे दिखाई दे रहे हैं। मथुरा जाने वाले इन जत्थों का सबसे ज्यादा असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण न तो प्लेटफार्म पर जगह मिल रही है और न ही ट्रेनों में। मथुरा जाने वाले श्रद्धालुओं के कारण रविवार से मथुरा की ओर जाने वाली सभी ट्रेनों में जय गिर्राज जी की, राधे कृष्णा के जयकारे सुनाई दे रहे हैं। गुरु पूर्णिमा पर भगवान गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए प्लेटफार्म पर जो भी ट्रेन रुक रही हैं, श्रद्धालुओं की भीड़ उसमें चढ़कर मथुरा पहुंच रही है। ट्रेनों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मथुरा की ओर जाने वाली और आने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों को पैर रखने के लिए जगह नहीं मिल रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण आरक्षण कोच भी सामान्य कोच बन गए हैं।
भीड़ का सबसे ज्यादा असर ताज एक्सप्रेस ट्रेन पर पड़ रहा है, क्योंकि यह ट्रेन रात साढ़े आठ बजे तक मथुरा पहुंच जाती है और श्रद्धालु रात को परिक्रमा पूरी कर सुबह इसी ट्रेन से बैठकर वापस लौटते हैं। इसको देखते हुए रेलवे ने आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट पैसेंजर को मथुरा तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन आगरा से 10, 13 व 14 जुलाई को मथुरा स्टेशन तक जाएगी। यही ट्रेन मथुरा से आगरा होते हुए झांसी तक 11, 14 व 17 जुलाई को चलेगी। रेलवे ने नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ट्रेन 8 जुलाई से 15 जुलाई तक नई दिल्ली से ग्वालियर और वापसी में ग्वालियर से नई दिल्ली के बीच चलेगी।