Gwalior Railway News: नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। दक्षिण मध्य रेलवे के सिकंदराबाद मंडल के बोनाकालू, चिंताकानी और पंडीलापल्ली रेलवे स्टेशनों पर तीसरी लाइन के नान इंटरलाकिंग कार्य के चलते 90 से अधिक ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। इनमें से 48 ट्रेनों का रद किया गया है, तो वहीं 42 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। प्रभावित होने वाली कई ट्रेनें ग्वालियर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं। इस निर्णय के चलते ग्वालियर से दक्षिण की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को अब परेशानी का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, गर्मी की छुट्टियों में शहर के कई लोग धार्मिक उद्देश्य से दक्षिण के शहरों की यात्रा करते हैं।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक ट्रेन क्रमांक 12641 कन्याकुमारी-हजरत निजामुद्दीन आगामी एक, तीन, आठ, 15 व 17 मई को रद रहेगी, वहीं ट्रेन क्रमांक 12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी आगामी 29 अप्रैल, चार, छह, 18 व 20 मई को रद रहेगी। ट्रेन क्रमांक 12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस 30 अप्रैल, सात, 14 व 21 मई को रद रहेगी। वापसी में ट्रेन क्रमांक 12644 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस तीन व 17 मई को रद रहेगी। ट्रेन क्रमांक 12645 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन चार एवं 18 मई को रद की गई है, जबकि ट्रेन क्रमांक 12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम 30 अप्रैल एवं सात तथा 21 मई को रद्द रहेगी।
ट्रेन क्रमांक 12803 विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन अपने निर्धारित रूट बल्लाहरशाह, नागपुर के बजाय परिवर्तित मार्ग रायपुर, नागपुर से 29 अप्रैल तीन, छह, 10, 17 एवं 20 मई को आएगी। वहीं ट्रेन क्रमांक 20805-20806 विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 अप्रैल से नौ मई और 15 से 21 मई तक बल्लाहरशाह के बजाय रायपुर-नागपुर होते हुए चलेगी। ट्रेन क्रमांक 12804 हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 28 अप्रैल, एक, पांच, आठ, 15 व 19 मई को रेनिगुंटा-डोन-काचेगुडा-काजीपेट-बल्हारशाह होकर आएगी। वहीं चेन्नई-श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा अंडमान एक्सप्रेस नौ से 20 मई तक मधिरा स्टेशन पर नहीं रुकेगी।