Gwalior Railway News: ग्वालियर इटावा रेल लाइन का विद्युतीकरण का काम 90 करोड़ की लागत पूर्ण,ट्रायल भी सफल
बिरला नगर रेलवे स्टेशन से उदिमोड़ के बीच में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को लाइट इंजन का संचालन किया गया।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Tue, 07 Sep 2021 09:57:18 PM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Sep 2021 09:57:18 PM (IST)

Gwalior Railway News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर-इटावा रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जिसके चलते बिरला नगर रेलवे स्टेशन से उदिमोड़ के बीच में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को लाइट इंजन का संचालन किया गया। 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से परीक्षण किया गया।100 कि मी प्रतिघंटा की रफ्तार से यात्री गाड़ी दौड़ेगी तो समय की बचत होगी। रात 12:43 मिनट पर इंजन बिरला नगर स्टेशन से प्रस्थान कर शनिचरा, मालनपुर, भिंड होते हुए रात 2 बजकर 28 मिनट उदितमोड़ तक सफलता पूर्वक पहुंचा। इस खंड का विद्युतीकरण कार्य लगभग 90 करोड़ की लागत से पूर्ण हो चुका है। गौरतलब है कि झांसी मंडल के ज्यादातर भाग विद्युतिकृत हैं। शेष बचे ब्राड गेज खंड पर विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। अभी हाल ही में महोबा-खजुराहो के बीच 64 किमी रेलखंड का विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर किया गया तथा खजुराहो से उदयपुरा के बीच विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के पूर्ण होने पर झांसी मंड ब्राडगेज खंड पूर्णत: विद्युतिकृत हो जाएगा। विद्युतीकृत होने से कार्बन के उत्सार्जन में कमी आएगी जो कि पर्यावरण के लिए लाभप्रद होगी। ट्रायल के दौरान मुख्य विद्यतु इंजीनियर मुकेश मौर्य एवं अन्य अफसर मौजूद रहे। अब रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के बाद इस ट्रेक पर विद्युत इंजन से यात्री गाड़ियों का परिवहन शुरू कर दिया जाएगा।