Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर रेलवे स्टेशन से हाेकर गुजरने वाली 24 ट्रेनाें का 30 फीसद किराया घटा और पुराने नंबर से परिचालन साेमवार से शुरू हाे गया है। इससे यात्रियाें काे खासी राहत मिली है। प्रयागराज जाेन के तीन मंडल झांसी, आगरा और प्रयागराज में कुल 78 ट्रेनाें का किराया घटाकर पुराने नंबर से परिचालन शुरू किया गया है। इन ट्रेनाें में सफर करने वाले यात्रियाें काे 15 नवंबर से कम किराए पर यात्रा का लाभ मिलना शुरू हाे चुका है। जैसे-जैसे हालात सामान्य हाेते जाएंगे, वैसे-वैसे रेलवे पुरानी सुविधाओं काे लागू करता जाएगा। अभी दाे ट्रेनाें काे छाेड़कर अन्य सभी में आरक्षित टिकट पर ही यात्रा कर सकेंगे। गाैरतलब है कि मार्च 2020 में काेराेना की दस्तक के बाद जून 2020 से रेलवे ने मेल व एक्सप्रेस ट्रेन काे नए नंबर के साथ 30 फीसद अतिरिक्त किराए पर स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाना शुरू किया था।
इन दाे ट्रेन में अनारक्षित टिकट पर यात्राः आगरा और आगरा-झांसी पैसेंजर में एक सप्ताह पहले ही अनारक्षित टिकट पर यात्रा शुरू हाे चुकी है। इसके टिकट ग्वालियर रेलवे स्टेशन की टिकट विंडाे पर बनाए जा रहे हैं। साथ ही बिरला नगर स्टेशन पर भी अनारक्षित टिकट की सुविधा उपलब्ध है। अब यह दाेनाें ट्रेन पुराने नंबर से संचालित हाेना शुरू हाे चुकी हैं। टिकट राशि में 30 फीसद की कमी भी की गई है। अभी तक इन ट्रेन में मेल ट्रेन का किराया लिया जा रहा था।
देश के चार पीआरएस पर बदले जा रहे ट्रेन के नंबरः सीपीआरओ डा शिवम शर्मा का कहना है कि देश में चाल स्थान दिल्ली, नासिक, मुंबई और एक अन्य शहर में पीआरएस(पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) पर ट्रेनाें के नंबराें काे परिवर्तित करने का काम किया जा रहा है। एक गाड़ी में रिजर्व टिकट और उस गाड़ी का नंबर बदलने में 5 से 10 मिनट का समय लगता है। प्रयागराज जाेन की 78 गाड़ियां पुराने नंबर से संचालित की जानी है, अगले एक सप्ताह में यह कार्य पूरा हाे जाएगा।
साेमवार से यह ट्रेनें चलीं पुरानी व्यवस्था से
गाड़ी नंबर ट्रेन
22199 ग्वालियर-बलरामपुर एक्स.
22194 ग्वालियर-द्रोण एक्स.
22547 ग्वालियर-अहमदाबाद एक्स.
12178 चंबल एक्स.
20976 चंबल एक्स.
12176 चंबल एक्स.
11807 झांसी-आगरा पैंसेजर
11808 आगरा-झांसी पैसेंजर
21125 भिंड-रतलाम एक्स.
21126 रतलाम-भिंड एक्स.
11125 ग्वालियर-रतलाम एक्स.
11126 रतलाम-ग्वालियर एक्स.
12197 ग्वालियर-भोपाल एक्स.
12198 भोपाल-ग्वालियर एक्स.
11107 बुंदेलखंड एक्स.
11108 बुंदेलखंड एक्स.
11123 बरौनी मेल
11124 बरौनी मेल
22195 झांसी-बांद्रा
22196 झांसी-बांद्रा
11901 झांसी-आगरा पैसेंजर
11902 आगरा-झांसी पैसेंजर
11903 इटावा-झांसी एक्स.
11904 झांसी-इटावा एक्स.