Gwalior Railway News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। आज से मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों को तीस फीसद कम किराया देना होगा। यह सभी ट्रेन अपने पुराने नंबर संचालित की जाएंगी। हालांकि यात्रियों काे सफर आरक्षित टिकट पर ही करना संभव होगा। दूसरी लहर के बाद हालात सामान्य होते देख रेलवे की सेेवाएं भी पटरी पर लौटने लगीं हैं। लेकिन वरिष्ठ नागरिक, खिलाड़ी, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को किराए में कोई छूट नहीं मिलेगी क्योंकि रेलवे बोर्ड से इस तरह के कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। पहले ही तरह कैंसर मरीज एवं कुछ अन्य मामलों में दी जाने वाली रियायत ही मिलेगी। कोरोना से पूर्व मंडल से दैनिक एवं सप्ताहिक चलने वाली मेल,सुफरफास्ट ट्रेनों की संख्या 288 थी। जिसमें से 52 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जाता था। वर्तमान में इन 288 ट्रेन में 272 का परिचालन शुरू हुआ है और 52 में से 24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि जून 2020 के बाद से सभी मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों काे स्पेशयल के रुप में चलाया जा रहा था जिसमें यात्रियों को 30 फीसद किराया भी अधिक अदा करना पड़ रहा था जिसमें राहत मिलेगी।
इन ट्रेन के नंबर बदलेंगे-
ट्रेन दिन स्पेशल नंबर नियमित नंबर
ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस प्रतिदिन 01107 11107
वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस प्रतिदिन 01108 11108
ग्वालियर-बरौनी छपरा मेल प्रतिदिन 04185 11123
बरौनी-ग्वालियर छपरा मेल प्रतिदिन 04186 11124
कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस प्रतिदिन 01805 11842
झांसी-आगरा कैंट पैसेंजर प्रतिदिन 01805 11901
आगरा-झांसी पैंसेजर प्रतिदिन 01806 11902
झांसी-इटावा एक्सप्रेस प्रतिदिन 01881 11903
इटावा-झांसी एक्सप्रेस प्रतिदिन 01882 11904
ग्वालियर-हावड़ा एक्सप्रेस मंगल-शनि 02176 12176
हावड़ा-ग्वालियर एक्सप्रेस बुध-रवि 02175 12175
अभी रेलवे बोर्ड से कम किराए व पुराने नंबर से ट्रेन परिचालन का आदेश मिला है। किसी वर्ग को छूट संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली इसलिए जो व्यवस्थाएं चल रही है वही रहेंगी। चादर,कंबल,तकिया भी यात्री को रेलवे से नहीं मिलेगी। जैसे हालात सामान्य होते जाएंगे वैसे रेलवे अपनी सेवाओं में बदलाव करता जाएगा।
डा शिवम शर्मा, सीपीआरओ उत्तर मध्य रेलवे