Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर से शिवपुरी की ओर जा रही मालगाड़ी की बोगी का मोहना रेलवे स्टेशन से कुछ किलोमीटर की दूरी पर पहिया जाम हो गया। शनिवार दोपहर में ट्रेन के पहिया जाम होने के कारण रेलवे ट्रैक बाधित हो गया। इसके चलते ग्वालियर से शिवपुरी की ओर आने एवं जाने वाली सभी गाडियाें काे बीच में ही रोकना पड़ा। मालगाडी को दो भागों में बांटा गया, जिसके एक भाग को शिवपुरी की ओर और दूसरे भाग को ग्वालियर की ओर लाया गया। जबकि जाम बोगी को इंजन की मदद से खींचकर मोहना रेलवे स्टेशन पर लाया गया। यह कार्य रात 11 बजे पूर्ण हुआ। इसके बाद धीरे-धीरे ट्रेनों को रवाना किया गया।
गुना से ग्वालियर आ रही मालगाडी का पहिया दोपहर करीब 12 बजे मोहना और पाढरखेड़ा रेलवे स्टेशन के बीच जाम हो गया। इसके चलते मालगाडी वहीं खड़ी होकर रह गई, और रेलवे ट्रैक जाम हो गया। इसके बाद ग्वालियर से एक इंजन और दूसरा इंजन शिवपुरी रेलवे स्टेशन की ओर से रवाना किया गया। वहीं जाम बोगी को हटाकर मालगाडी को दो भागों में बांट दिया गया। इसके बाद एक हिस्से को ग्वालियर और दूसरे हिस्से को शिवपुरी की ओर ले जाया गया। जबकि जाम बोगी को रेल का इंजन खींच कर उसे मोहना स्टेशन पर लेकर पहुंचा। चूंकि पाढरखेड़ा से मोहना रेलवे स्टेशन करीब 9 किलोमीटर की दूरी पर है, इसलिए वहीं जाम बोगी को मात्र 5 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से खींचकर लाया गया। इसके कारण इस पूरी प्रकिया में काफी समय लगा। वहीं इसके कारण 04318 उज्जैनी एक्सप्रेस, ग्वालियर - गुना इंटरसिटी 02126, ग्वालियर डोंड 04190 ग्वालियर रेलवे स्टेशन एवं बिरला रेलवे स्टेशन आदि जगह खड़ी रहीं। इसके अलावा शिवपुरी की ओर से आने वाली पैसेंजर एवं भोपाल इंटरसिटी 04197 भी देरी से ग्वालियर पहुंची।