Gwalior Railway News: ग्वालियर - बरौनी मेल के बढ़ाए फेरे
रेलवे ने ग्वालियर बरोनी एक्सप्रेस के फेरे बढा दिए हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से ट्रेन सीमित दिनों में चल रही थी
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Thu, 08 Jul 2021 06:09:14 PM (IST)
Updated Date: Thu, 08 Jul 2021 06:09:14 PM (IST)

Gwalior Railway News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम होने के बाद ट्रेनों से सफर करने वाले मुसाफिरों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे बंद पड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू कर रहा है। साथ ही ट्रेनों के फेरे बढ़ा रहा है। इस क्रम में अब ग्वालियर से बरौनी के बीच दौड़ने वाली बरौनी मेल के फेरे रेलवे ने बढ़ा दिए हैं।
बरौनी मेल एक दिसंबर तक नियमित रूप से रेल ट्रैक पर दौड़ती दिखेगी। ट्रेन संख्या 04185 ग्वालियर से बरौनी अब प्रतिदिन चलेगी। ट्रेन का फेरा रेलवे ने यात्रियों को सुविधा देते हुए एक अगस्त से तीस नंवबर तक बढ़ा दिया है। वहीं ट्रेन संख्या 04186 बरौनी से ग्वालियर विशेष ट्रेन दो अगस्त से एक दिसंबर तक प्रतिदिन परिचालित होगी। अब यह दोनों ट्रेनें एक दिसंबर तक चलाई जाएंगी। सनद रहे कि कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे ने बरौनी मेल का परिचालन 31 जुलाई तक चलाने का निर्णय लिया था। वहीं नौ जुलाई से अंचलवासियों को कन्याकुमारी व माता वैष्णवों देवों के दर्शन करने वालों को एक और ट्रेन को सुविधा मिलना शुरु हो जाएगी। ट्रेन संख्या 06317 कन्याकुमारी-श्री माता वैष्णों देवी कटरा साप्ताहिक स्पेशल नौ जुलाई से प्रति शुक्रवार कन्याकुमारी स्टेशन से रवाना होकर तीसरे दिन पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 06318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 12 जुलाई को कटरा से चलकर मंगलवार की दोपहर ग्वालियर पहुंचेगी।