Gwalior Railway News: बढ़े किराए के साथ चली ग्वालियर-भिंड और ग्वालियर -इटावा ट्रेन
कोरोना के कारण करीब एक साल से बंद ग्वालियर-भिंड व ग्वालियर- इटावा ट्रेन गुरुवार से फिर बढ़े हुए किराए के साथ हुई शुरू।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Fri, 19 Mar 2021 11:37:46 AM (IST)
Updated Date: Fri, 19 Mar 2021 11:37:46 AM (IST)

Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोना के कारण करीब एक साल से बंद ग्वालियर-भिंड व ग्वालियर- इटावा ट्रेन गुरुवार से फिर शुरू हो गई है। इस ट्रेन में लोगों ने बिना आरक्षण कराए सामान्य टिकट पर यात्रा की, लेकिन रेलवे ने किराए में बढ़ोतरी कर दी है। पहले ग्वालियर से इटावा का किराया 35 रुपये था, जो अब बढ़कर 60 रुपये हो गया है। इसी प्रकार ग्वालियर से भिंड का किराया 25 रुपये था, जो अब बढ़कर 45 रुपये हो गया है।
कोरोनाकाल से भिंड-इटावा के लिए ग्वालियर से एक भी ट्रेन नहीं थी। इसके कारण यात्रियों को वाहनों से सफर करना पड़ रहा था। 18 मार्च को ट्रेन क्रमांक 01889 ग्वालियर से भिंड एवं ट्रेन क्रमांक 01888-01887 ग्वालियर से इटावा के लिए प्रारंभ की गई हैं। ग्वालियर से सुबह छह बजे यह ट्रेन इटावा के लिए रवाना हुई, जो सुबह 9:30 बजे इटावा पहुंची। पहले दिन इस ट्रेन में 61 यात्रियों ने सफर किया। वहीं ग्वालियर से भिंड जाने वाली ट्रेन जो दोपहर 2:30 रवाना होना थी, वह किन्हीं कारणों के चलते ढाई घंटे दूरी से शाम पांच बजे ग्वालियर रवाना हुई।
लाेगाें काे मिली राहतः ग्वालियर-भिंड-इटावा ट्रैक पर ट्रेन नहीं हाेने के कारण लाेगाें की परेशानी खासी बढ़ गई थी। साथ ही बसाें में भी दबाव काफी बढ़ गया था। ग्वालियर-भिंड आैर ग्वालियर-इटावा के बीच ट्रेन का संचालन शुरू हाेने से लाेगाें काे काफी राहत मिली है। जनरल टिकट पर केवल ग्वालियर-भिंड-इटावा ट्रैक पर संचालित हाेने वाली स्पेशल ट्रेनाें में ही यात्रा की जा सकती है, लेकिन यह टिकट अन्य कहीं यात्रा के लिए मान्य नहीं हाेंगे।