Gwalior Railway News: ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि) सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने बुधवार को ग्वालियर अंचल में रेल सुविधा का विस्तार करने के उद्देश्य से लोकसभा के पटल पर रखे अपने व्यक्तव्य में उल्लेख किया कि ग्वालियर से इटावा तक रेल लाइन का विद्युतीकरण कार्य पूरा हो चुका है। वर्तमान में झांसी से कानपुर होकर कोलकता, बिहार और आसाम सहित उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण शहरों के लिए संचालित हो रही कुछ ट्रेनों को झांसी से वाया ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर होकर चलाया जाया तो ग्वालियर के यात्रियों को बहुत लाभ होगा।
झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस झांसी से प्रत्येक शुक्रवार को वाया कानपुर होकर कोलकता के लिए संचालित होती है। इस ट्रेन को झांसी से वाया ग्वालियर-भिंड-इटावा होकर कानपुर चलाने से ग्वालियर से कोलकता एवं कानपुर जाने के लिए एक अतिरिक्त गाड़ी की सुविधा मिल जाएगी। वर्तमान में कोलकता के लिए एक मात्र चंबल एक्सप्रेस है। इंदौर-गुवाहाटी सुपर फास्ट एक्सप्रेस प्रत्येक गुरूवार को अंबेडकर नगर इंदौर से झांसी वाया कानपुर होकर कामाख्या के लिए जाती है। इस ट्रेन को झांसी से वाया ग्वालियर-भिंड-इटावा होकर कानपुर चलाने से ग्वालियरवासियों को कामाख्या, जलपाई गुढी, बरौनी और बनारस जैसे महत्वपूर्ण स्थानों के लिए ट्रेन सुविधा में बढ़ोत्तरी होगी, साथ ही ग्वालियर से कामाख्या के लिए सीधे भी मिल जाएगी। सांसद ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी से आग्रह किया है कि उपरोक्त रेलों को को झांसी से वाया ग्वालियर-भिण्ड-इटावा होकर कानपुर चलाने से यात्रियों को फायदा मिलेगा।
निगमायुक्त ने विकास कार्यों का देखा प्रेजेंटेशन
नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने गुरुवार को विभिन्न विकास कार्यों और योजनाओं का प्रेजेंटेशन देखा। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि शासन की विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन समय से एवं सक्रियता से करें, जिससे आम नागरिकों को योजनाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही निगम के सभी अधिकारी व कर्मचारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। निगमायुक्त ने आज बाल भवन स्थित टीएलसी सभागार में अमृत योजना के अंतर्गत पेयजल व सीवर प्रोजेक्ट. प्रधानमंत्री आवास योजना के साथ ही प्रमुख सचिव के ग्वालियर भ्रमण से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त अमरसत्य गुप्ता, सिटी प्लानर पवन सिंघल, अधीक्षण यंत्री कीर्तिवर्धन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।