Gwalior Railway News: प्रियंक शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। शहर में पिछले कुछ दिनों से तेजी से मौसम में बदलाव हुआ है। इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई है। इसके बावजूद गर्मी के मौसम में ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को ठंडा पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है, क्योंकि स्टेशन पर सस्ता पानी उपलब्ध कराने के लिए लगाए गए वाटर एटीएम कोर्ट केस के चलते बंद पड़े हैं। रेलवे के अफसर इनके लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर रहे हैं, जिससे यात्रियों को कम कीमतों में आरओ का ठंडा पानी उपलब्ध हो सके।
मार्च माह में ही दिन का पारा 36 डिग्री पहुंचते ही ट्रेनों में सफर करने वाले मुसाफिरों का गला प्यास के चलते चटकने लगा है। ऐसे में ग्वालियर स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को गला तर करने के लिए परेशान होना पड़ रहा है, क्योंकि कोविड काल के चलते स्टेशन पर आइआरसीटीसी द्वारा लगाई गईं वाटर वेंडिंग मशीनें बंद हैं। इन मशीनों को लगाने वाली कंपनी और आइआरसीटीसी के बीच न्यायालय में केस चल रहा है। वर्तमान में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हर दिन करीब 20 हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा है। वहीं गर्मी की दस्तक के बीच स्टेशन पर यात्रियों को ठंड़े पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है। ट्रेन से उतरकर यात्री ठंडा वाटर लेने के लिए मशीन के पास जाते हैं तो पता चलता है कि वह बंद हैं। इसके बाद यात्रियों को वहां से बिना पानी के ही लौटना पड़ता है। रेलवे के अफसरों को भी यात्रियों की समस्या समझ में नहीं आ रही है। चूंकि इस बार मौसम समय से पहले अधिक गर्म हो गया है, इसके चलते यात्री ज्यादा परेशान हो रहे हैं। पांच रुपये में एक लीटर ठंडा पानी न मिलने के कारण यात्रियों को मजबूरी में 15 से 20 रुपये खर्च कर ब्रांडेड कंपनी का मिनरल वाटर खरीदना पड़ता है।