Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सागर कटनी मार्ग पर 11 नवंबर से यातायात प्रभावित रहेगा। ट्रेनों को डायवर्ट किया जाएगा और रद भी किया गया है।इन ट्रेनों के भरोसे बैठे हैं, तो सफर में दिक्कत हो सकती है। ग्वालियर से 11 ट्रेनों में टिकट है, तो यह जानकारी बेहद जरूरी है, क्योंकि ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। आठ ट्रेनें रद रहेंगी और तीन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित रहेगा।
पश्चिम मध्य रेलवे के कटनी सागर मार्ग पर मालखेड़ी स्टेशन पर ट्रैक का दोहरीकरण का किया जाना है। 11 नवंबर से सागर मार्ग से जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को रद किया है और कुछ का मार्ग परिवर्तित किया है, जिसके चलते इस मार्ग पर जाने वाले यात्रियों का परेशानी उठानी होगी। ट्रैक का काम पूरा होने बाद ही ट्रेनों का संचालन बहाल होगा। ग्वालियर से सागर मार्ग के लिए सीमित ट्रेनें हैं। इस ओर जाने वाली ट्रेनों में भीड़ भी अधिक रहती है, जिसके चलते लोग काफी समय पहले टिकट बुक कर लेते हैं। ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहने से परेशानी होगी।
इन ट्रेनों को किया गया है रद
-22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन 11 एवं 15 नवंबर को व 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 12 एवं 16 नवंबर को नहीं चलेगी।
-20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेन 11, 12 और 15 नवंबर व 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस ट्रेन 12, 13 और 16 नवंबर रद रहेगी।
-20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन 16 नवंबर व 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को नहीं निरस्त रहेगी।
-12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस 15 नवंबर व 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन 17 नवंबर को नहीं चलेगी।
ये ट्रेनें बदले हुए मार्ग से चलेंगी
-12121 जबलपुर-निजामुद्दीन एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11, 13 और 16 नवंबर को वाया कटनी साउथ-कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई चलेगी। 18477 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस 10 से 17 नवंबर तक वाया कटनी-सतना-ओहान-वीरांगना लक्ष्मीबाई होकर चलाई जाएगी। 18478 योग नगरी ऋषिकेश-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 11 से 18 नवंबर तक वाया वीरांगना लक्ष्मीबाई-ओहान-सतना-कटनी होकर चलाई जाएगी।