Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोनाकाल के दौरान आइआरसीटीसी द्वारा सभी भ्रमण वाले आयोजन बंद कर दिए गए थे, लेकिन अब कोरोना थमने लगा है। इसके चलते 24 अगस्त से आइआरसीटीसी भारत दर्शन ट्रेन चलाएगा। यह भारत दर्शन ट्रेन सात ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारिका और स्टेच्यू आफ यूनिटी के दर्शन भी कराएगी। यह यात्रा 13 दिनों की होगी, ट्रेन में यात्रा आरंभ झांसी से होगी। यह ट्रेन उज्जैन, ओंकारेश्वर, केवडिया, अहमदाबाद, द्वारिकाधीश, पुणे जाएगी। इस पूरी यात्रा का पैकेज प्रति यात्री 12285 रुपये रखा गया है।
देश में काेराेना की दूसरी लहर में मरीजाें की संख्या बढ़ने के बाद ट्रेनाें में यात्रियाें की संख्या काफी कम हाे गई थी। कई राज्याें में काेराेना कर्फ्यू भी लागू किया गया था। इसके चलते आइआरसीटीसी ने टूर प्राेग्राम भी कैंसल कर दिए थे। अब जब काेराेना मरीजाें की संख्या कम हुई है ताे रेल यातायात फिर से पटरी पर आने लगा है। साथ ही आइआरसीटीसी ने भी टूर प्राेग्राम फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत ही भारत दर्शन ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इससे टूरिज्म व्यवसाय ताे बढ़ेगा ही साथ ही रेलवे काे भी फायदा हाेगा। वहीं लाेग भी कम खर्च में अधिक से अधिक पर्यटक स्थलाें काे देख सकेंगे।
इंजन फेल होने से पांच घंटे की देरी से पहुंची श्रीधाम एक्सप्रेसः जबलपुर से नई दिल्ली जाने वाली श्रीधाम एक्सप्रेस का इंजन इटारसी के पास फेल हो गया। इसके कारण ट्रेन में दूसरा इंजन लगाना पड़ा। इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय बीत गया। इसके चलते श्रीधाम एक्सप्रेस ग्वालियर स्टेशन पर पांच घंटे की देरी से पहुंची। इंजन फेल होने के कारण ट्रेन में सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।