Gwalior Railway News: रेलवे ट्रैक पर जूनियर इंजीनियर कर रहा था काम, तभी ट्रेन की चपेट में आने से हो गई मौत
ग्वालियर जिलान्तर्गत डबरा में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे जूनियर इंजीनियर की ट्रेन से कटकर माैत हाे गई।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Tue, 23 Nov 2021 01:23:53 PM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Nov 2021 01:23:53 PM (IST)

Gwalior Railway News: भरत शर्मा, ग्वालियर नईदुनिया। ग्वालियर जिलान्तर्गत डबरा में रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे जूनियर इंजीनियर की ट्रेन से कटकर माैत हाे गई। घटना सोमवार को करीब 14:30 बजे किमी संख्या 1183/26-28 पर कोटरा – डबरा स्टेशन के मध्य ट्रैक की है। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी के जवान माैके पर पहुंच गए। प्रारंभिक जांच के बाद शव काे पीएम के लिए पहुंचा दिया गया है।
काेटरा-डबरा स्टेशन के मध्य रेलवे ट्रैक पर साेमवार काे काम चल रहा था। यहां पर जूनियर इंजीनियर हेमंत कुमार भी काम कर रहे थे। इसी दाैरान 11077 डाउन झेलम एक्सप्रेस आ गई और हेमंत कुमार उसकी चपेट में आ गए। जिससे उनकी घटना स्थल पर ही माैत हाे गई। मृतक हेमंत लहर गिर्द सीपरी बाजार निवासी बताया गया है। उक्त घटना के कारण अप रेलवे ट्रैक काे 14.10 बजे से 16.30 बजे तक ब्लाक किया गया था। डबरा रेल पुलिस के उपनिरीक्षक संदीप पांडेय ने बताया कि घटना झेलम से टकरानेसे हुई है। मृतक जूनियर इंजीनियर झांसी में पदस्थ था। मृतक हेमंत जेई/टेलीकॉम सेक्शन में पदस्थ थे। घटना के बाद जीआरपी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में घटनास्थल पर काम कर रहे अन्य लाेगाें से भी पूछताछ की जा रही है। क्याेंकि आमताैर पर जिस मार्ग पर काम के दाैरान ब्लाक लिया जाता है, कर्मचारी वहीं पर काम करते हैं। ऐसे में हेमंत कुमार ट्रैक पर कैसे पहुंचे इसकी पड़ताल की जा रही है। हादसे की जानकारी मृतक के स्वजनाें काे भी दे दी गई है।