Gwalior Railway News: ग्वालियर (नप्र)। कोहरे के चलते रेल यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। इससे अप और डाउन ट्रैक पर भोपाल व दिल्ली की ओर से आने वाली लगभग हर ट्रेन प्रभावित हो रही है। सोमवार को भी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर आने वाली हर ट्रेन औसतन दो से तीन घंटे की देरी से आई, जिसके चलते यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। वंदे भारत, गतिमान, शताब्दी और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी घंटों की देरी से ग्वालियर पहुंची, जिसके चलते यात्रियों को ठिठुरते हुए ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत दिल्ली से आने वाली केरला एक्सप्रेस और ऋषिकेश से आने वाली उत्कल एक्सप्रेस के यात्रियों को उठानी पड़ रही है। रात 12:03 बजे आने वाली केरला एक्सप्रेस सोमवार को 11:29 घंटे की देरी से सुबह 11:32 बजे ग्वालियर पहुंचीं। वहीं जिस उत्कल एक्सप्रेस को शाम 4:50 बजे ग्वालियर पहुंचना था, वो सोमवार को आई ही नहीं। ये ट्रेन 13:40 घंटे की देरी से ऋषिकेश से ही शाम 7:15 बजे रवाना हुई। अब सोमवार की ट्रेन मंगलवार को ग्वालियर पहुंच सकेगी। ऐसे में यात्रियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। कोहरे के कारण ट्रेनों की लेटलतीफी से इंजनों में लगाए गए फाग सेफ्टी डिवाइस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि रेलवे का दावा है कि इन सेफ्टी डिवाइस के कारण कोहरे से ट्रेनों के संचालन पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ता है।
सोमवार को दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट काफी देर से ग्वालियर आई। दोपहर 12 बजे आने का समय था लेकिन दोपहर 2:30 बजे ग्वालियर पहुंची। कोहरा होने के कारण क्लियरेंस नहीं मिल सका इसलिए उड़ान में देरी हुई। वहीं सोमवार को सुबह 11:30 बजे तक ग्वालियर से कोई क्लियरेंस नहीं था, इसलिए मंगलवार सुबह सीएम का भोपाल समय पर पहुंचने पर संशय था।
भोपाल की ओर से: शताब्दी एक्सप्रेस-दो घंटे, बेंगलुरु राजधानी-2:13 घंटे, शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस-2:05 घंटे, चेन्नई राजधानी-4:58 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस-2:54 घंटे, एपी-2:05 घंटे, मुंबई राजधानी-5:03 घंटे, गतिमान एक्सप्रेस-1:06 घंटे, नांदेड़ एक्सप्रेस-5:06 घंटे, एमपी संपर्क क्रांति-2:36 घंटे, तमिलनाडु एक्सप्रेस-2:11 घंटे, यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस-6:37 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस-6:00 घंटे, कर्नाटका एक्सप्रेस-5:21 घंटे, केरला एक्सप्रेस-4:22 घंटे, मंगला एक्सप्रेस-5:01 घंटे, मिलेनियम एक्सप्रेस-2:35 घंटे, तेलंगाना एक्सप्रेस-4:22 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस-6:46 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस-2:30 घंटे, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस-2:35 घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस-2:23 घंटे। दिल्ली की ओर से: गतिमान एक्सप्रेस-2:19 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस-दो घंटे, मुंबई राजधानी-2:22 घंटे, शताब्दी एक्सप्रेस-2:48 घंटे, केरला एक्सप्रेस-11:29 घंटे, हीराकुंड एक्सप्रेस-3:03 घंटे, शान-ए-भोपाल एक्सप्रेस-2:42 घंटे, तमिलनाडु एक्सप्रेस-2:24 घंटे, उदयपुर इंटरसिटी-3:52 घंटे, अमृतसर-नागपुर एसी एक्सप्रेस-दो घंटे, सचखंड एक्सप्रेस-3:36 घंटे, मंगला एक्सप्रेस-2:07 घंटे, मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस-3:22 घंटे, कर्नाटका एक्सप्रेस-2:32 घंटे, अमृतसर-मुंबई एक्सप्रेस-3:16 घंटे, पंजाब मेल-2:56 घंटे, मालवा एक्सप्रेस-3:32 घंटे, दक्षिण एक्सप्रेस-3:42 घंटे, झेलम एक्सप्रेस-2:29 घंटे, समता एक्सप्रेस-2:27 घंटे, स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस-2:10 घंटे, महाकौशल एक्सप्रेस-3:22 घंटे, श्रीधाम एक्सप्रेस-3:41 घंटे ताज एक्सप्रेस-2:04 घंटे।