Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। चेन्नई सेंट्रल - नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस में एलएचबी कोच लगाए जाएंगे। इन कोचों के कारण यात्रियों को आराम मिलेगा, क्योंकि इन डिब्बों में कम आवाज आती हैं। साथ ही झटके भी नहीं लगते हैं। 29 अगस्त को गाड़ी संख्या 02615 जीटी एक्सप्रेस स्पेशल चेन्नई से और गाड़ी संख्या 02616 नई दिल्ली स्टेशन से एलएचबी(लिंक हाफमैन बुश) कोचों के साथ चलेगी। इन कोचों की खासियत है कि इसमें जनरल डिब्बे भी आरक्षण वाले डिब्बों की तरह व्यवस्थित होते हैं। साथ ही हल्के होने के कारण इनके अंदर अवाजा नहीं आती है। साथ ही यह तेज गति से चलने की क्षमता से लैस होते हैं। इन कोचों की एंटी क्लाइम्बिंग विशेषताएं दुर्घटनाएओं के दौरान उन्हें। ध्वस्त होने से रोकती हैं।
जन्माष्टमी पर मथुरा जाने के लिए सीटें बुक कर रहे श्रद्धालुः 30 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाएगी। इस पर्व पर हजारों की संख्या में लोग भगवान के दर्शन करने एवं परिक्रमा करने मथुरा जाते हैं। जन्माष्टमी पर मथुरा जाने वाले यात्रियों द्वारा लगातार सीटों की बुकिंग कराई जा रही हैं। ग्वालियर मार्ग से 35 जोड़ी ट्रेनें मथुरा के लिए जाएंगी। ग्वालियर से मथुरा जाने के लिए 02181 जबलपुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 01841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र स्पेशल, 04565 श्री साईं नगर कालका सुपरफास्ट स्पेशल, 02723 हैदराबाद- नई दिल्ली स्पेशल, 02195 जबलपुर- निजामुद्दीन स्पेशल, 02174 जबलपुर- निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल, 02485 नांदेड - श्रीगंगानगर सुपरफास्ट स्पेशल, 02751 नांदेड- जम्मूतवी स्पेशल, 02715 सचखंड स्पेशल, 08478 उत्कल स्पेशल, 02617 मंगला स्पेशल, 02625 केरला सुपरफास्ट स्पेशल, 08237 छत्तीसगढ़ स्पेशल, 01077 झेलम स्पेशल, 02137 पंजाब मेल स्पेशल, 04061 ताज सुपरफास्ट स्पेशल, 02177 हावड़ा- मथुरा स्पेशल, 02001 शताब्दी एक्सप्रेस, 01057 मुंबई- अमृतसर पठानकोट स्पेशल, 02721 हैदराबाद निजामुद्दीन स्पेशल आदि ट्रेनें उपलब्ध हैं।