
Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देशभर में कोरोना ग्राफ तेजी से नीचे आया है। अधिकांश राज्यों में कर्फ्यू ही खत्म हो गया है। अन्य राज्यों से काम-धंधा एवं नौकरी छोड़कर घर लौटे लोग अब वापस जाने लगे हैं। इससे ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ी है, कई ट्रेनों में वेटिंग भी आ रही है। अब रेलवे बोर्ड भी बंद पड़ी ट्रेनों को फिर से चलाना प्रारंभ कर रहा है।
कोरोना के चरम के दौरान ट्रेनों में 50 यात्री भी नहीं मिल रहे थे। अब ग्वालियर से बिहार, हैदाराबाद, मुंबई सहित हावड़ा जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के टिकटों में वेटिंग मिल रही है। 12 जून तक दिल्ली, मुबंई व अहमदाबाद के लिए संचालित होने वाली अधिकांश ट्रेनों में वेटिंग चल रही है। ग्वालियर होकर मुबंई जाने वाली पंजाबमेल, मंगला, गोवा व महाकौशल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में वेटिंग चल रही है।
झांसी-आगरा पैसेंजर व इंटरसिटी शुरू
कोरोनाकाल के दौरान रेलवे ने झांसी आगरा पैसेंजर सहित ग्वालियर से भोपाल व भोपाल से ग्वालियर चलने वाले एक्सप्रेस का परिचालन बंद कर दिया था।रेलवे बोर्ड ने सोमवार से ग्वालियर-भोपाल के बीच चलने वाली ट्रेन 04198 इंटरसिटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर ग्वालियर से रवाना होगी। वहीं ट्रेन 04197 भोपाल से ग्वलियर के लिए रवाना होेगी। यह दोनों ट्रेन बुधवार व रविवार को छोड़कर सप्ताह में पांच दिन चलेंगी। वहीं झांसी से आगरा कैंट पैसेंजर भी सोमवार से प्रारंभ हो रही है।
डिजिटल भुगतान पर मिल सकती है छूट
कोरोनाकाल के दौरान डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने रेलवे ने आनलाइन टिकट बुकिंग में पांच प्रतिशत छूट देने पर विचार कर रहा है। संभवत: यह छूट 12 जून से प्रारंभ हो सकेगी।