Gwalior Railway News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। झांसी मंडल के सांक रेलवे स्टेशन को माल यातायात के लिए खोला दिया गया है। सांक माल गोदाम में पहला रैक लोड किया गया, जिसमें सांक से दर्शना (बांग्लादेश) के लिए खली लोड की गई। इसमें लोडिंग पार्टी द्वारा निर्धारित समय नौ घंटे के अंदर ही पहला रैक लोड कर दिया गया। 42 बीसीएन डिब्बों के रैक से 62 लाख 11 हजार 766 रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि मंडल की यह उल्लेखनीय उपलब्धि है। इस मंडल में माल लदान में मुख्यतः योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लोह अयस्क आदि नहीं पाए जाते हैं, फिर भी मंडल द्वारा निरंतर बेहतरीन प्रदर्शन किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल ने भी कर्मचारियों का उत्साह बढ़ाया।
कोर्ट ने 42 लाख क्षतिपूर्ति राशि देने का दिया आदेश
जिला न्यायाधीश ने मोटर दुर्घटना बीमा के केस का निराकरण करते हुए पीड़ितों को 42 लाख 44 हजार रुपये की क्षतिपूर्ति दिए जाने का आदेश दिया है। शिवपुरी के कोतवाली थाना अंतर्गत एचआर 74-5454 ने 11 जुलाई 2021 को नीरज कोहली को टक्कर मार दी थी, वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्वालियर के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया, ट्रामा सेंटर में नीरज की मौत हो गई। नीरज की पत्नी ने दुर्घटना बीमा के लिए दावा पेश किया। गाड़ी के मालिक सुनील माहेश्वरी हैं और गाड़ी को फरियाद खान चला रहा था।
चरणबद्ध हल करें प्रश्न ओवरराइटिंग से बचें
आगामी शनिवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं का गणित का पेपर है। गणित अधिकांश छात्रों को भयभीत करने वाला विषय माना जाता। यह सबसे अधिक स्कोरिंग विषयों में से एक ऐसा विषय है गणित, जो एक छात्र में तर्कसंगत सोच और तार्किक दृष्टिकोण विकसित करता है। छात्रों को अक्सर गणित विषय की तैयारी के दौरान काफी तनाव हो जाता है। छात्रों को तनाव से दूर रखने के लिए गणित के विशेषज्ञ भानु शंकर वाजपेयी ने कुछ सुझाव दिए। उन्होंने बताया कि छात्र फार्म्युले, थ्योरी और मेथड को अलग से एक रजिस्टर में लिख लें, जिसे अंतिम समय पर एक नजर में पढ़ लें। रिवीजन के दौरान प्रश्न को कम से कम तीन से चार बार हल करें। ब्लू प्रिंट में किस अध्याय से कितने अंक का प्रश्न पूछा जा रहा है, इस आधार पर रिवीजन को प्राथमिकता दें। बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को सैंपल पेपर हल करना भी बेहद आवश्यक होता है। पेपर देते समय छात्र ध्यान रखें कि ओवरराइटिंग न करें, चरणबद्ध रूप में प्रश्नों के उत्तर िलखें, परिचित प्रश्नों को पहले हल करें। साथ ही यदि आप ग्राफ और आंकड़ों का उपयोग करते हैं तो यह आपको पूरे अंक दिलाएगा।