Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। 10 महीने बाद जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली महाकौशल एक्सप्रेस का संचालन 21 जनवरी से शुरू हो रहा है। बुधवार को ट्रेन क्रमांक 02195 का संचालन प्रतिदिन के लिए शुरू होगा। ट्रेन संख्या 02196 का संचालन 22 जनवरी से होगा। जबलपुर से रवाना होने के बाद यह ट्रेने सुबह 5:20 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और 5:22 बजे निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। निजामुद्दीन से आने वाली महाकौशल शाम 7:40 बजे ग्वालियर पहुंचेगी और 7:42 बजे जलबपुर के लिए रवाना होगी। इसी तरह से ट्रेन संख्या 06249/06250 यशवंतपुर-निजामुद्दीन-यशवंतपुर सुपर फास्ट फेस्टिवल एक्सप्रेस के संचालन का विस्तार किया गया है। ट्रेन क्रमांक 06249 का संचालन रविवार, सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व शनिवार को एक फरवरी से 31 मार्च तक रहेगा, जबकि रविवार, सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को संचालित ट्रेन क्रमांक 06250 चार फरवरी से तीन अप्रैल तक की गई है।
बिल भुगतान के लिए स्वीकार किए जाएं चेक: मध्यप्रदेश चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री (एमपीसीसीआइ) ने बिजली बिल भुगतान हेतु चेक स्वीकार किए जाने की मांग की है। इस संदर्भ में चैंबर ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर एवं मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है। चैंबर अध्यक्ष विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष पारस जैन, मानसेवी सचिव डा.प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव बृजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष वसंत अग्रवाल का कहना है कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा एक जून 2020 से उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों के भुगतान के लिए चेक स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं। जिसके कारण उपभोक्ताओं को परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है। बहुत से उपभोक्ता डिजिटल प्लेटफार्म का उपयोग नहीं कर पाते हैं। वहीं डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर अतिरिक्त चार्ज लिया जाता है। चैंबर का सुझाव है कि यदि चेक बाउंस होने की समस्या के चलते वितरण कंपनी ने यह निर्णय लिया है तो इस स्थिति से निपटने के लिए सख्ती बरती जा सकती है। जिसके अंतर्गत एक बार चेक बाउंस हो जाने पर भविष्य में चेक स्वीकार न करने का प्रविधान साफ्टवेयर में किया जा सकता है।