Gwalior Railway News: ग्वालियर (नप्र)। रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों के बीच टक्कर हो गई। इसपर आपदा प्रबंधन टीम सहित रेलवे के अधिकारी व जीआरपी-आरपीएफ का बल पहुंच गया। यह कोई घटना नहीं, बल्कि शुक्रवार को दो ट्रेनों की टक्कर के बाद की स्थिति से निपटने की माकड्रिल थी। रेलवे की गाजियाबाद से आई आपदा प्रबंधन बल की बटालियन के साथ एसडीआरएफ स्थानीय मेडिकल टीम, आरपीएफ, जीआरपी के साथ अन्य लोगों ने माक ड्रिल में हिस्सा लिया। ग्वालियर के बाद अब मथुरा में माकड्रिल की जाएगी। ये ड्रिल रेलवे इलाहबाद की डिप्टी चीफ सेफ्टी आफिसर मनीषा गोयल की देखरेख में हुई। इस दौरान एक ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद राहत और बचाव कार्यों का प्रदर्शन किया गया। घटनाक्रम में एक ट्रेन के कुछ डिब्बे पटरी से उतरने के बाद पलट जाते हैं, जिससे रेलवे ने राहत कार्य का प्रदर्शन किया।
शहर के यातायात को दुरुस्त करने के लिए सड़क घेरकर कारोबार करने वालों के खिलाफ अब अभियान चलाया जाएगा। नगर निगम, प्रशासन और पुलिस के अफसरों की संयुक्त टीम पहले ऐसे इलाकों का निरीक्षण करेगी। फिर यहां कार्रवाई होगी। लश्कर से इसकी शुरुआत होने जा रही है। दरअसल शहर में सड़क घेरकर हाथ ठेले और दुकानदार कारोबार कर रहे हैं। सड़कों पर कब्जा है। इस वजह से यातायात व्यवस्था बिगड़ रही है। नईदुनिया ने प्रमुखता से इस मुद्दे को उठाया। सड़क पर ठेला लगवाने का ठेका लेने वाले गुंडों और पूरे नेटवर्क को उजागर किया। इसके बाद अब जिम्मेदार अधिकारियों की नींद टूटी है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसएसपी राजेश चंदेल और निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देश पर संयुक्त टीमें शहर में भ्रमण करेंगी। इस दौरान महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, दौलतगंज, माधोगंज, राक्सी टाकीज, जिंसी मार्ग, हजीरा, तानसेन रोड, फोर्ट रोड, मुरार, बारादरी, गांधीरोड सहित प्रमुख बाजारों में पहले टीम निरीक्षण करेगी।