Gwalior Railway News: ओएचई लाइन टूटी, ट्रेने घंटो हुई लेट, यात्री हुए परेशान
माताटीला-तालबेट के बीच डाउन ट्रैक की ओएचई लाइन टूटने से डाउन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही तीन घंटे तक बंद रही!
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Thu, 25 Mar 2021 07:07:36 PM (IST)
Updated Date: Thu, 25 Mar 2021 07:07:36 PM (IST)

Gwalior Railway News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। बीती रात झांसी रेल सेक्शन के जद में आने वाले माताटीला-तालबेट के बीच डाउन ट्रैक की ओएचई लाइन टूटने से डाउन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही तीन घंटे तक बंद रही जिसके कारण भोपाल के रास्ते रात को ग्वालियर आने वाली ट्रेनें अल सुबह ग्वालियर पहुंची। इस वजह इन ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों को प्लेटफार्म के सर्कुलेटिंग एरिया में रतजगा करना पड़ा।
बीती रात झांसी सेक्शन में पड़ने वाले माताटीला तालबेट के बीच ओएचई लाइन अचानक टूट गई। जिससे ओएचई लाइन के तार डाउन ट्रेक की पटरियों पर आ गिरा। आएचई लाइन के टूटने की जानकारी मिलते ही पूरे रेल सेक्सन पर बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई। ओएचई लाइन टूटने के कारण इस रेल खण्ड पर तीन घंटे तक डाउन ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित रही। हालांकि एक घंटे बाद अप ट्रैक पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी गई थी, लेकिन अप ट्रैक से केवल झांसी से भोपाल जाने वाली ट्रेनों को ही निकाला गया वहीं भोपाल से आने वाली ट्रेनों को विदिशा, बीना व ललितपुर स्टेशनों पर रोके रखा गया ।
ये ट्रेनें आई घंटों लेट: ओएचई लाइन टूटने के कारण रात के आने वाली एमपी संपर्क क्रांति पांच घंटे, तमिलनाडू एक्सप्रेस तीन घंटे, कर्नाटका व सचखण्ड ढाई घंटे , खजुराहो- कुरुक्षेेत्र एक्सप्रेस दो घंटे सहित श्रीधाम-केरला व मंगला भी देरी से ग्वालियर पहुंची।
मुसाफिर को करना पड़ा रतजगा:
कोविड के नियम से ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों को रतजगा करना पड़ा। रेलवे द्वारा तय की गाई गाइड लाइन के अनुसार प्लेटफार्म पर मुसाफिरों को एंट्री ट्रेन आने के नब्बे मिनट पहले दी जाती है। ऐसे में घंटो ट्रेनांे के लेट होने से मुसाफिरों को प्लेटफार्म पर एट्री नहीं देने के कारण यात्रियों को सर्कुलेटिंग एरिया में बैठकर ही ट्रेनों का इंतजार करना पड़ा।