Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। कोरोनाकाल में ट्रेनों के परिचालन में रेलवे ने कमी कर दी थी, लेकिन जैसे-जैसे कोरोना की असर कम हो रहा है, वैसे-वैसे रेलवे ट्रेनाें की संख्या एवं फेरे बढ़ाता जा रहा है। इसके तहत रेलवे ने हाल ही में कई ट्रेनों के फेरों में बढाेतरी की है। इसमें किसी ट्रेन के माह में 12 तो किसी के 15 फेरे तब बढ़ाए जा रहे हैं। रेलवे ने दुर्ग से निजामुद्दीन तक जाने वाली ट्रेन में 12 फेरे बढ़ाए हैं, वहीं कोरोबा से अमृतसर तक चलने वाली छत्तीगढ़ एक्सप्रेस के भी फेरों में बढाेतरी की गई है।
तीन दिवसीय उद्योग आधार एवं आयुष्मान कार्ड शिविर कल सेः कांफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के दाल बाजार इंग्ले साहब का बाड़ा, पुलिस चौकी के सामने स्थित कार्यालय पर तीन दिवसीय उद्योग आधार एवं आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन किया गया है। एमएसएमई में 1 जुलाई से जो नए प्रावधान हुए हैं, उसके अंतर्गत 4, 5 एवं 6 जनवरी को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक उद्योग आधार एवं आयुष्मान कार्ड शिविर आयोजित किया जाएगा। आयुष्मान कार्ड के लिए समग्र आइडी और आधार कार्ड लाना आवश्यक है। 30 रुपये की दर पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे एवं उद्योग आधार के लिए सीएससी का न्यूनतम शुल्क लिया जाएगा।
भारत विकास परिषद ने 51 बच्चों को बांटे ऊनी टोपे व मौजेः भारत विकास परिषद की शाखा समर्पण द्वारा शनिवार को सिटी सेंटर, एसपी ऑफिस के पीछे झुग्गी बस्ती में ऊनी टोपे व मोजे बांटे गए। सुबह 9 बजे परिषद के सदस्य झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों के बीच पहुंचे व 51 बच्चाें को गर्म टोपे व मौजे के साथ ही टोस्ट, बिस्किट आदि बांटे। प्रांत की ओर से रचना गोयल ने अपनी सहभागिता दी, कार्यक्रम का संचालन गुलाब प्रजापति एवं संजय धवन ने किया। इस अवसर पर संस्थापक व प्रांतीय संगठन मंत्री संजय, अध्यक्ष गुलाब सिंह प्रजापति, उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल, सचिव प्रदीप लक्षणे, कोषाध्यक्ष नरेंद्र शिवहरे, सह सचिव महेश धीमान, बसंत कोडेला, रवि टिकेकर, डा.राकेश खरे, कमल गुप्ता, सतीश राजौरिया, विजय भवानी एवं मीडिया प्रभारी प्रदीप लक्षणे आदि उपस्थित रहे।