Gwalior Railway News: काेहरे से निपटने की तैयारी में जुटा रेलवे, ट्रेनाें पर ये पड़ेगा असर
दिसंबर से जनवरी के बीच पड़ने वाले कोहरे को देखते हुए इस बार रेलवे पहले से ही तैयारियों में जुट गया है।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Mon, 11 Oct 2021 11:35:26 AM (IST)
Updated Date: Mon, 11 Oct 2021 11:35:26 AM (IST)

Gwalior Railway News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। दिसंबर से जनवरी के बीच पड़ने वाले कोहरे को देखते हुए इस बार रेलवे पहले से ही तैयारियों में जुट गया है। कोहरे से बचाव और रेलवे यातायात पर प्रभाव न पड़े, इसका ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही कौन-कौन सी ट्रेन रद की जा सकती हैं, इनकी सूची भी तैयार की जा रही है। इस सूची में हावड़ा चंबल एक्सप्रेस के गंतव्य स्थल में बदलाव किया गया है। इस दौरान ट्रेन मथुरा तक ही चलेगी। ग्वालियर से होकर गुजरने वाली हवाड़ा मथुरा चंबल एक्सप्रेस को दिसंबर से फरवरी के बीच आगरा तक ही चलाने की घोषणा रेलवे बोर्ड ने की है। हावड़ा मथुरा के बीच चलने वाली ट्रेन क्रमांक 02177 (अप) चंबल एक्सप्रेस तीन दिसंबर 2021 से 25 फरवरी 2022 तक आगरा तक ही चलेगी, जबकि ट्रेन क्रंमाक 02178 (डाउन) चंबल एक्सप्रेस मथुरा से आगरा कैंट के बीच रद की गई है। जनसंपर्क अधिकारी मनोज सिंह का कहना है कि अभी इन ट्रेन का परिचालन स्पेशल ट्रेन के रूप में किया जा रहा है।
त्याेहारी सीजन में बढ़ जाती है वेटिंगः गणेश चतुर्थी के साथ ही त्याेहारी सीजन की शुरुआत हाे चुकी है। नवरात्रि में माता के मंदिराें के दर्शन एवं दीपावली के आसपास दूर दराज के शहराें में नाैकरी करने वाले लाेग घर लाैटना शुरू कर देते हैं। जिससे ट्रेनाें में वेटिंग की स्थिति बन जाती है। साथ ही टिकट दलाल भी माैके का फायदा उठाते हुए सक्रिय हाे जाते हैं। हालांकि आरपीएफ भी टिकट दलालाें पर निगरानी के लिए समय-समय पर अभियान चलाती रहती है।