Gwalior Railway News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। बुधवार - गुरुवार की दरमियानी रात भोपाल एक्सप्रेस में सवार सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर को सफर के दौरान नींद लेना व चेन पुलिंग कर आरपीएफ के जवानों पर रुतबा दिखाना महंगा पड़ गया। रेल यार्ड के पास भोपाल एक्सप्रेस की चेन पुलिंग कर कोच से उतर रहे रिटायर्ड सेवानिवृत्त स्टेशन मास्टर के खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरपीएफ के जवानों ने हवालात पहुंचा दिया। हवालात में बैठा देख आरोपी को हेकड़ी गायब हो गई और वह जवानों से माफी मांगता दिखा।
आरपीएफ निरीक्षक एएस पडे ने बताया कि गोला का मंदिर निवासी प्रमोद कुमार गौतम रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद से सेवा निवृत्त हो चुके हैं। बीती रात प्रमोद गौतम भोपाल एक्सप्रेस से भोपाल ग्वालियर की यात्रा कर रहे थे। ग्वालियर पहुंचने पर वे कोच में सोते रहे। उनकी नींद उस समय टूटी जब भोपाल एक्सप्रेस आगरा एण्ड स्थित रेल यार्ड से गुजर रही थी। रात के अंधेरे में चेन पुलिंग कर उतर रहे प्रमोद गौतम को रेल ट्रैक पर जैसे ही गश्ती दल ने पकड़ा वैसे ही उन्होंने जवानों पर रुतबा दिखाते हुए कहा कि आप जानते नहीं हो मैंने भी रेलवे में तीस साल नौकरी की है। मुझे रेलवे एक्ट की पूरी जानकारी है। जवानों ने नहीं सुनी और चेन पुलिंग के आरोप में मामला दर्ज कर हवालात पहुंचा दिया।
साठ फीसदी कम हुए चेन पुलिंग के मामले: चेन पुलिंग को लेकर रेलवे द्वारा बरती जा रही सतर्कता का असर चेन पुलिंग की घटनाओं पर दिखने लगा है। बीते तीन दिनों में चेन पुलिंग के मामलों में साठ फीसदी कमी आने से रेलवे व आरपीएफ ने राहत की सांस ली है। चेन पुलिंग रोकने के लिए स्टेशन प्रबंधक से लेकर आरपीएफ के जवान स्टेशन से लेकर स्टेशन के आउटर पर लगातार गश्त कर चेन पुलिंग करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है।