Gwalior Railway News: नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: पंजाब के शंभू बार्डर पर किसान आंदोलन और दिल्ली-अंबाला रेल खंड पर निलोखेरी स्टेशन पर तकनीकी विस्तार व लूप लाइन के काम के चलते जम्मू व पंजाब की ओर से आने वाली ट्रेनें घंटों लेट हो रही हैं। ये ट्रेन पांच से लेकर 27 घंटे की देरी से ग्वालियर आ रही हैं। स्थिति यह है कि जिस सचखंड एक्सप्रेस को गत बुधवार की शाम 5:06 बजे ग्वालियर स्टेशन पहुंचना था, वो गुरुवार की शाम को लगभग 27 घंटे की देरी से 8:02 बजे ग्वालियर पहुंची।
जम्मू की ओर से आने वाली ट्रेनों के कई यात्रियों ने टिकट रद कराया है। दिल्ली मंडल के दिल्ली-अंबाला रेल खंड पर निलोखेरी स्टेशन पर तकनीकी विस्तार और लूप लाइन बढ़ाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए ट्रैफिक ब्लाक के साथ ही कई रेल खंडों में ट्रेनों को रोका जा रहा है। इस काम के चलते सचखंड एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित हो रहा है। गुरुवार को सचखंड एक्सप्रेस के अलावा अमृतसर-दादर एक्सप्रेस 4:19 घंटे, मालवा एक्सप्रेस 9:26 घंटे, झेलम एक्सप्रेस 5:51 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची।
रामकुई पुल के पास स्वर्ण रेखा से वार्ड 35 व 36 में पेयजल आपूर्ति के लिए डाली गई पाइप लाइन गुरुवार को सप्लाई के दौरान फूट गई। पानी की लाइन फूटते ही स्वर्ण रेखा में साफ पानी बहने लगा। लाइन फूटने की शिकायत लोगों ने पीएचई के अमले से भी की, लेकिन डेढ़ घंटे तक कोई भी अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नही पहुंचा। इसके बाद दो कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइप के ऊपर रबर बांधकर मरम्मत की खानापूर्ति कर ली। इसके बावजूद पाइपलाइन से पानी रिसता रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाइन में आए दिन लीकेज होते रहते हैं और सप्लाई के दौरान पानी की बर्बादी होती है। फिर भी निगम के जिम्मेदार अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं देते हैं।