
Gwalior Railway News:ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। होली का त्योहार खत्म होने के साथ ही अब ट्रेनों में फिर आरक्षण के लिए मारामारी शुरू हो गई है। बैंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई जैसे बड़े शहरों को जाने वाली ट्रेनों में नो रूम (कोई सीट खाली नहीं) की स्थिति है, वहीं दिल्ली और भोपाल जैसे नजदीकी शहरों तक जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग के टिकट भी कंफर्म नहीं हो पा रहे हैं। आमतौर पर लोग इस उम्मीद में वेटिंग टिकट ले लेते हैं कि उनकी बर्थ कंफर्म हो जाएगी। इसके अलावा रविवार को नई दिल्ली की ओर जाने वाली मंगला एक्सप्रेस, केरला एक्सप्रेस, पंजाब मेल, ताज एक्सप्रेस, उदयपुर इंटरसिटी, हीराकुंड एक्सप्रेस, समता एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के सामान्य कोचों में काफी भीड़ रही।़यिात्रियों की भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी जवानों को प्लेटफार्म पर तैनात किया गया है, ताकि भीड़ अनियंत्रित नहीं हो। इसके साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से प्लेटफार्म व सकुर्लेटिंग एरिया में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। दिल्ली, मुंबई एवं पंजाब की ओर जाने वाली ट्रेनों के सामान्य बोगी में पैर रखने तक की जगह नहीं मिल रही है। आरक्षण नहीं मिलने पर लोग सामान्य बोगी में किसी तरह सवार हो रहे हैं। अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तत्काल टिकट की सीटें रविवार को एक मिनट से लेकर तीन मिनट तक में भर गईं। होली पर घर आने वाले ऐसे लोग जिन्होंने पहले से वापसी का आरक्षण नहीं करवाया था, उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कलेक्टर गाइडलाइन: प्रस्तावों पर अंतिम चर्चा
ग्विालियर (नप्र)। नई कलेक्टर गाइडलाइन के प्रस्तावों पर राहत को लेकर सोमवार को अंतिम चर्चा हुई। बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में शाम चार बजे किया गया। बैठक में जिला मूल्यांकन समिति के अध्यक्ष कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह सहित अधिकारी उपस्थित रहे। इसमें गाइडलाइन में प्रस्तावित बढ़ोत्तरी और निर्माण दर पर चर्चा हुई।