Gwalior Railway News: बुधनी बरखेडा में तीसरी लाइन के काम के कारण सात ट्रेनें रहेंगी रद
Gwalior Railway News: भोपाल मंडल के अंतर्गत भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बुधनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन के बीच तीसरी लाइन चालू करने के लिए बुधनी, मिडघाट, चौका और बरखेड़ा स्टेशनों पर मेंटेनेंस कार्य के चलते 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक सात ट्रेनों को रद किया गया है।
By anil tomar
Edited By: anil tomar
Publish Date: Wed, 15 Nov 2023 08:48:27 AM (IST)
Updated Date: Wed, 15 Nov 2023 08:48:27 AM (IST)
HighLights
- 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक रहेंगी ट्रेनें रद
- ट्रेनों के रद होने से होगी यात्रियों को परेशानी
Gwalior Railway News: ग्वालियर(नप्र)। भोपाल मंडल के अंतर्गत भोपाल-इटारसी रेलखंड पर बुधनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन के बीच तीसरी लाइन चालू करने के लिए बुधनी, मिडघाट, चौका और बरखेड़ा स्टेशनों पर मेंटेनेंस कार्य के चलते 27 नवंबर से नौ दिसंबर तक सात ट्रेनों को रद किया गया है। ये वो ट्रेनें हैं, जो ग्वालियर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं और बड़ी संख्या में यात्री इन ट्रेनों का उपयोग करते हैं। इन ट्रेनों को निरस्त करने के साथ ही रेलवे ने अपील की है कि यात्री किसी भी असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क कर सकते हैं। निरस्त किए गए दिनों में यात्रियों के आरक्षित टिकटों का पैसा भी रिफंड किया जाएगा।
ये ट्रेनें 27 से नौ दिसं. तक रहेंगी रद
- ट्रेन क्रमांक 12161 एलटीटी-आगरा कैंट एक्सप्रेस आठ दिसंबर तथा 12162 आगरा कैंट-एलटीटी एक्सप्रेस नौ दिसंबर को रद रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 14624 पातालकोट एक्सप्रेस 27 नवंबर से नौ दिसंबर तथा ट्रेन क्रमांक 14623 पातालकोट एक्सप्रेस 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक रद रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 12410 हजरत निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस छह व सात दिसंबर तथा ट्रेन क्रमांक 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस आठ एवं नौ दिसंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 16031 चेन्नई-कटरा एक्सप्रेस छह व सात दिसंबर तथा ट्रेन क्रमांक 16032 कटरा-चेन्नई एक्सप्रेस आठ एवं नौ दिसंबर को रद रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 12687 मदुरै-चंडीगढ़ एक्स छह दिसंबर तथा ट्रेन क्रमांक 12688 चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस 11 दिसंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 20481 हमसफर एक्सप्रेस 29 नवंबर एवं छह दिसंबर तथा 20482 हमसफर एक्सप्रेस दो एवं नौ दिसंबर को निरस्त रहेगी।
- ट्रेन क्रमांक 18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस छह, सात एवं आठ दिसंबर तथा ट्रेन क्रमांक 18238 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस आठ, नौ एवं 10 दिसंबर को रद रहेगी।